चावड़ी पहुंचे CM बघेल, श्रमवीरों के साथ की नए साल की शुरुआत, दी सौगात |

चावड़ी पहुंचे CM बघेल, श्रमवीरों के साथ की नए साल की शुरुआत, दी सौगात

CM Baghel reached Chavadi, started the new year with the workers, gave the gift

CM new year

CM New Year : महिला श्रमिकों को मिलेगी अब 20 हजार रुपए प्रसूति सहायता

रायपुर/नवप्रदेश। CM New Year : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सवेरे नववर्ष के पहले दिन की शुरुआत चावड़ी से की। सीएम राजधानी रायपुर के कोतवाली चावड़ी पहुंचे और उन्होंने वहां मेहनतकश मजदूर भाई-बहनों के साथ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नववर्ष का अभिनंदन किया।

मिठाई खिलाकर कंबल देकर बांटी खुशियां

उन्होंने श्रमवीर भाई-बहनों को मिठाई खिलाकर और कंबल भेंट कर उनके साथ नए वर्ष (CM New Year) की खुशियां बांटी। बघेल ने इस अवसर पर सभी लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि यहां चावड़ी में लोगों को भरपेट भोजन मिल रहा है, स्वच्छता कर्मियों की मेहनत से हमें पुरस्कार मिल रहा है, इन्हें बधाई। आगे उन्होंने कहा कि नये वर्ष में बुजुर्गों और हमारे पुराधा, हमारे महापुरूषों के सपनों को साकार करना ही मेरा नए वर्ष का संकल्प है।

मेरा नए साल का संकल्प है…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नव वर्ष (CM New Year) पर श्रमवीरों को सौगात देते हुए एक बड़ा ऐलान भी किया है। उन्होंने श्रमिक महिलाओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भगिनी प्रसूति सहायता योजना में सहायता राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए की जाएगी।

यह योजना भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की ओर से संचालित की जाती है। उन्होंने कहा कि हमें हमारे बुजुर्गों, हमारे पुरोधा, महापुरुषों के सपनों को साकार करना ही मेरा नए साल का संकल्प है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *