BIG BREAKING : सीएम बघेल के पीएसओ तथा ओएसडी भी कोरोना पॉजिटिव, चार दिन...

BIG BREAKING : सीएम बघेल के पीएसओ तथा ओएसडी भी कोरोना पॉजिटिव, चार दिन…

cm baghel osd and pso corona positive, corona in raipur, navpradesh,

cm baghel osd and pso corona positive

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel osd and pso corona positive) के ओएसडी व पीएसओ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel osd and pso corona positive) ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट में यह भी कहा है कि उनकी रिपोर्ट अभी निगेटिव हैं लेकिन ऐहतियातन चार दिन तक वे आइसोलेशन में रहेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से संकट के इस समय में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इसके पहले भी सीएम आवास में तैनात एक कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। राजभवन में भी कोरोना दस्तक दे चुका है।

बीते दिनों राज्यपाल के सचिव सोनमणि वोरा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। छत्तीसगढ़ में कोरोना (corona in raipur) के हॉटस्पॉट बने रायपुर में लगातार मरीजों व मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। अब सीएम के ओएसडी व पीएसओ की कोरोना (corona in raipur) रिपोर्ट पॉजिटिव आना रायपुर के लिए और चिंता बढ़ाने वाला विषय है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed