JEE-NEET in CG : छग के छात्रों के लिए सीएम ने की नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था, कल से..., छात्राओं के लिए...

JEE-NEET in CG : छग के छात्रों के लिए सीएम ने की नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था, कल से…, छात्राओं के लिए…

jee-neet in cg 2020, cg jee-neet, cm baghel ask collectors for free transporation of jee-neet examinee, navpradesh,

jee-neet in cg 200, cm baghel asks collectors for free transporation of examinee

रायपुर/नवप्रदेश। जेईई तथा नीट (jee-neet in cg 2020) की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छत्तीसगढ़ (cg jee-neet) के परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel ask collectors for free transporation of jee-neet examinee) ने बड़ी सौगात दी है। दोनों परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों को शासन की ओर से नि:शुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel ask collectors for free transporation of jee neet examinee) ने प्रदेश (cg jee-neet) के सभी जिला कलेक्टरों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षाओं जैसे आईआईटी जेईई तथा नीट (jee-neet in cg 2020) परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक लाने और उनकी वापसी के लिए नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने जिला कलेक्टरों से कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यकतानुसार बस, मिनीबस, जीप आदि वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को इसके लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त करने और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) तथा जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) से इस संबंध में समन्वय करने के निर्देश दिए हैं।

कल से ही चलेंगी बसें


मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को जारी निर्देशों में कहा है कि लॉकडाउन के कारण बस सेवा संचालित नहीं हो रही है। अत: बस ऑपरेटरों से तत्काल बसों की व्यवस्था कराई जाए। आईआईटी जेईई परीक्षा 1 सितम्बर से आयोजित की जा रही है, इसलिए परीक्षार्थियों के लिए बसें 31 अगस्त से चलानी होंगी। राज्य में लगभग 13 हजार 500 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।

छात्राओं के साथ अभिभावक भी जा सकेंगे


प्रदेश में इस परीक्षा के लिए 5 केन्द्र बनाए गए हैं। बघेल ने निर्देशों में कहा है कि कई परीक्षार्थी स्वयं की व्यवस्था से परीक्षा देने जा रहे होंगे, लेकिन शेष परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा में शामिल हो रही छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी, यात्रा नि:शुल्क होगी और इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी। इसका व्यय राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा।

फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य


परिवहन वाहन में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा के लिए अपने एंन्ट्रेंस एक्जाम का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) दिखाना ही पर्याप्त होगा। प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा की अनुमति दी जाए। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को परिवहन व्यवस्था के लिए नियुक्त किए जाने वाले स्थानीय अधिकारियों के मोबाईल नंबर का प्रचार-प्रसार मीडिया में तत्काल करने के निर्देश दिए हैं, जिससे परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों तक जाने और वापस आने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सके। जारी निर्देशों में यह भी कहा गया है कि परीक्षार्थियों की संख्या कम होने पर जीप और मिनी वेन जैसे वाहनों की भी व्यवस्था की जा सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

1 thought on “JEE-NEET in CG : छग के छात्रों के लिए सीएम ने की नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था, कल से…, छात्राओं के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *