रायपुर । छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (CHIPS) द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ आज रायपुर (Raipur) के नया विश्राम गृृह के कनवेंशन हॉल में प्रमुख सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग गौरव द्विवेदी (Principal Secretary Gaurav Dwivedi) द्वारा किया गया। उन्होंने कार्याशाला में कहा कि आधुनिक समय में नागरिक सुविधा के लिए केंन्द्र, राज्य सहित नगरीय प्रशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन हेतु विभागों के मध्य समन्वय कर सरलतापूर्वक डाटा अदान-प्रदान सुनिश्चित करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन पर एक ऐसी प्रणाली का विकास किया जा रहा है, जिसमें गावों तक सेवा वितरण कर नागरिक सशक्तिकरण किया जायेगा। इसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न सेवाओं और प्रमाण पत्रों के वितरण की वर्तमान प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया जायेगा। राज्य शासन ने इसकी शुरुवात राशनकार्ड को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़कर दी है।

प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी (Principal Secretary Gaurav Dwivedi)  ने बताया कि भारत में सूचना प्रौद्योगिकी की शुरूवात 2009 में तात्कालिक प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्लान के माध्यम से मानी जाती है। बुनियादी अधोसंरचना के रूप में स्टेटवाईड एरिया नेटवर्क परियोजना (स्वान) प्रारंभ की गयी। विभागों की योजनाओं को आई.टी. प्रक्रिया से जोड़ने के लिए राज्यों में स्टेट डेटा सेंटर की स्थापना कर डेटा संधारण किया गया।

इसी तरह सामान्य सेवा केन्द्र योजना द्वारा गांवों तक पहुंचने का प्रयास किया गया। चिप्स (CHIPS)  के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  समीर विश्नोई ने कहा कि कार्य शाला में दो दिनों तक भारत में प्रचलित नवीन तकनीकों से अवगत कराया जायेगा। इस अवसर पर नई दिल्ली से आये प्रमुख सलाहकार राजीव पाण्डे, एन.ई.जी.डी. सुश्री रेशमा अग्रवाल, सीनियर टेक्निकल डायरेक्टर सुश्री पी. गायत्री, एन.आई.सी. तेलंगाना के साथ-साथ चिप्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभात मलिक और एन.आई.सी. रायपुर के टी.एन. सिंह भी उपस्थित थे।