CG Corona Update : गुरुवार को एक ही दिन में मिले रिकॉर्ड 93 नए मरीज
CG Corona: प्रदेश में तेजी बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ में कोरोना (CG Corona) लगातार हावी होता जा रहा है। गुरुवार को आए आंकड़ों ने प्रदेश की चिंता और बढ़ा दी है। गुरुवार को एक ही दिन (single day) में छत्तीसगढ़ में कोरोना (CG Corona) के रिकॉर्ड 93 नए मरीज (record 93 patient) मरीज मिले है।
इनमें महासमुंद व जशपुर से 19-19, बिलासपुर से 17, जांजगीर से 9, रायपुर व राजनांदगांव से 6-6, रायगढ़ से 5, कबीरधाम से 4, बलौदाबाजार व गरियाबंद से 3-3 तथा सूरजपुर से 2 मरीज मिले हैं।
इस तरह गुरुवार को सुबह से रात तक एक ही दिन (single day) में ही रिकॉर्ड 93 (recod 93) मरीज मिले हैं। वहीं अगह हम बुधवार की सुबह से गुरुवार की रात 10 बजे तक आंकड़ों पर नजर डाले तो करीब 38 घंटे में 179 नए मरीज मिले हैं।
इसका गणित कुछ इस तरह है
बुधवार की सुबह से रात बुधवार की रात करीब 9 बजे तक 34 कोरोना मरीज मिले। फिर बुधवार की देर रात को 52 मरीज सामने आए। इसके बाद गुरुवार की रात 8 बजे मिली जानकारी से पता चला की गुरुवार को एक ही दिन में 44 मरीज आए। और अब अपडेट मीडिया बुलेटिन में पता चला है कि गुरुवार को 93 मरीज सामने आए हैं। इससे पहले एक ही दिन में यानी 12 घंटे में 68 मरीज पाए जाने का रिकॉर्ड था।
छत्तीसगढ़ का हाल
प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस बढ़कर 563 हो गए हैं। कुल मामले बढ़कर 771 हो गए हैं। 206 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। आधिकारिक रिकार्ड के मुताबिक 2 मौतें दर्ज की गई है।