CG Board Result : 10वीं व 12वीं दोनों में मुंगेली जिले के ही विद्यार्थियों ने किया टॉप
रायपुर/नवप्रेदश। छत्तीसगढ़ बोर्ड (cg board result) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के नतीजे (10th,12th result declared) मंगलवार को जारी कर दिए गए। प्रदेश के शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नतीजों का ऐलान किया है। दोनों बोर्ड परीक्षाओं में बेटियों ने बाजी मारी है। छत्तीसगढ़ स्टेट बोर्ड (cg board result) के 10वीं व 12वीं के नतीजों (10th,12th result declared) में एक बात खास रही। 10वीं व 12वीं दोनों के टॉपर मुंगेली (mungeli) जिले के ही हैं। मुंगेली के छात्र टिकेश वैष्णव ने 12वीं में टॉप किया है। उन्हें 97.80 फीसदी अंक मिले हैं।
10वीं की परीक्षा में भी मुंगेली (mungeli) जिले की छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी अंक मिले हैं। 12वीं में रायपुर की श्रिया अग्रवाल ने 97 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थाना हासिल किया है। वहीं तीसरी कक्षा में उसलापुर की तनु यादव रही है। तनु को 96.60 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। वहीं 10वीं में दूसरे नंबर पर बेमेतरा ही प्रशंसा राजपूत रही है। उन्हें 99.33 फीसदी अंक मिले हैं। जबकि बालोद की भारती यादव को 98.76 फीसदी अंक मिले हैं। 10वीं में कुल 73.62 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में हुई वृद्धि
जबकि 12वींमें 78.59 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 10वीं के रिजल्ट में 5.42 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं 12वीं के नतीजों में .16 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि दोनों बोड़ परीक्षाओं के कुछ पेपर कोरोना बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते नहीं हो पाए थे। लिहाजा उन विषयों में विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए गए।
10वीं व 12वीं दोनों में बेटियों ने मारी बाजी
घोषित रिजल्ट के मुताबिक 10वीं में 76.28 फीसदी बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं। जबकि बालकों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 70.53 फीसदी रहा है। इसी प्रकार 12वीं में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। 12वीं में 82.02 फीसदी छात्राएं तथा 74.70 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।