दुर्ग में एमए, एमएससी, पीजीडीसीए वालों के लिए निकली शिक्षक भर्ती, सीधे इंटरव्यू |

दुर्ग में एमए, एमएससी, पीजीडीसीए वालों के लिए निकली शिक्षक भर्ती, सीधे इंटरव्यू

chhattisgarh teacher job, durg job, walk in interview, navpradesh,

chhattisgarh teacher job, walk in interview

दुर्ग/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh teacher job) के दुर्ग (durg job) जिले में शिक्षकों के कई पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत नौकरियां सीधे वॉक इन इंटरव्यू (walk in interview) के माध्यम से मिल रही है। इच्छुक व पात्र आवेदकों को निर्धारित प्रपत्र में फॉर्म भरकर सीधे संबंधित पते पर 12-3-2020 को इंटरव्यू (walk in interview) के लिए 11 बजे तक पहुंच जाना है।

केंद्र व राज्य सरकार से जुड़ी नौकरियों संबंधी जानकारी से अपडेट रहने तथा हर दिन प्रदेश के साथ देश विदेश के रोचक व अहम समाचारों के लिए विजिट करते रहे www.navpradesh.com।

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh teacher job) के दुर्ग (durg job) जिले में अतिथि शिक्षकों के संविदा पदों पर मिल रही इन नौकरियों के एमए-अंग्रेजी, सायकोलॉजी, सोशलॉजी, एमएससी- न्यूट्रीशन, डायटीटीक्स, गणित, बायोकेमिस्ट्री के अलावा एमबीबीएस, बीडीएस, एम फार्मा व पीजीडीसीए के लिए भी पद रिक्त है। अतिथि शिक्षक के संविदा पदों पर निर्धारित अवधि के लिए ये नौकरियां दुर्ग के शासकीय नर्सिंग कॉलेज में मिल रही है।

इसे भी पढ़ें : केंद्र की आईओसीएल में बंपर भर्ती, छत्तीसगढ़ के लिए भी कई पद आरक्षित, स्नातक

इसे भी पढ़ें : कोरोना : छग से नागपुर भेजे सभी 18 सैंपल निगेटिव, 5 मार्च तक मेकाहारा का एक भी… 

इस भर्ती संबंधी संपूर्ण नियम व शर्तों की जानकारी व आवेदन का प्रारूप प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *