हाउसिंग बोर्ड दुर्ग प्रक्षेत्र के संपदा अधिकारी बने दुर्ग संभाग के कार्यपालन अभियंता |

हाउसिंग बोर्ड दुर्ग प्रक्षेत्र के संपदा अधिकारी बने दुर्ग संभाग के कार्यपालन अभियंता

chhattisgarh housing board, durg region, sampada officer, navpradesh,

chhattisgarh housing board

  • दुर्ग प्रक्षेत्र के संपदा अधिकारी के कार्यभार से मुक्त होगी सहायक अभियंता शारदा सवाई

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh housing board) गृह निर्माण मंडल ने अपने दुर्ग प्रक्षेत्र (durg region) के संपदा अधिकारी (sampada officer) का कार्यभार दुर्ग संभाग के कार्यपालन अभियंता को अतिरिक्त सौंपा है।

chhattisgarh housing board
chhattisgarh housing board

यह व्यवस्था आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से की गई है।

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh housing board) गृह निर्माण मंडल, पर्यावास भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर 19 नवा रायपुर अटल नगर, जिला रायपुर की ओर से इस संबंध का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया।

प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से यह व्यवस्था की गई है। आदेश के फलस्वरूप शारदा सवाई, सहायक अभियंता, संपदा अधिकारी (sampada officer) छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल प्रक्षेत्र-दुर्ग (durg region) के कार्यभार से मुक्त होंगी।

You may have missed