छग में आया ‘जादुई’ लॉकेट, दावा ये कि कोरोना वायरस को नहीं आने देता पास, कीमत सिर्फ 1 किलो... अफसर बोले-करता हूं...

छग में आया ‘जादुई’ लॉकेट, दावा ये कि कोरोना वायरस को नहीं आने देता पास, कीमत सिर्फ 1 किलो… अफसर बोले-करता हूं…

chhattisgarh corona, virus short out locket, navpradesh,

chhattisgarh corona, virus short out locket

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में वायरस शॉर्ट आउट (virus short out locket) नाम का एक ऐसा लॉकेट आया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसको पहनने वाले लोगों पर कोरोना वायरस  का संक्रमण नहीं होता। यह लॉकेट रायपुर की कुछ दवा दुकानों पर उपलब्ध है।

इस लॉकेट के बारे में मेडिकल एजेंसी की एक दवा दुकान वाले ने बताया कि यह मेड इन इंडिया है, लेकिन इसकी टेक्नोलॉजी जापान की है। दवा दुकान के एक कर्मी ने बताया कि इस लॉकेट में सोडियम हाइपोक्लोराइड की छोटी-छोटी टेबलेट हैं, जो खांसने या छींकने पर संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकलने वाले कोरोना वायरस को अबजार्ब कर लेता  है जिससे इसे पहनने वाले व्यक्ति पर वायरस हावी नहीं हो पाता।

इस लॉकेट का नाम वायरस शॉर्ट आउट (virus short out locket) है। दुकान के कर्मी ने यह भी बताया कि वे व उनके सभी साथी भी इस लॉकेट को पहनते हैं। उसने बताया कि अभी तक इसका फीडबैक अच्छा आ रहा है। इसकी कीमत करबी एक किलो टमाटर के बराबर यानी कि 50 रुपए है।

खबर का उद्देश्य सिर्फ बाजार की गतिविधि बताना

हालांकि आईसीएमआर व केंद्र या राज्य की किसी भी एजेंसी ने ऐसे किसी लॉकेट को प्रिसक्राइब नहीं है। लिहाजा नवप्रदेश यह दावा कतई नहीं करता कि यह लॉकेट कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है। और इस खबर का उद्देश्य लोगों को इस लॉकेट को खरीदने के लिए प्रेरित करना नहीं है। यह खबर सिर्फ और सिर्फ कोरोना से जुड़ी छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) के बाजार में चल रही गतिविधियों से अपने पाठकों को अवगत कराने के लिए है।

अफसर बोले- करता हूं कार्रवाई

यदि कोरोना से प्रोटेक्शन के नाम पर ऐसी कोई चीज बेची जा रही है तो यह बिल्कुल गलत है। इस तरह कोरोना से बचाव संभव ही नहीं है। मैं कार्रवाई करता हूं।

-हिरेन पटेल, असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर, हेड ऑफिर रायपुर

   

https://youtu.be/JNijtozIR5E

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *