chest pain: छाती के दर्द का घरेलू उपचार
chest pain: अजवायन एक चम्मच को 200 ग्राम पानी में उबालें, चौथाई पानी शेष रहने पर काढ़े को छानकर रात को सोते समय गरम-गरम पीकर कपड़ा ओढ़कर सो जाएं। दिन में दो बार नियमित पीने से पांच-सात दिन में छाती का दर्द नष्ट हो जाता है।
यह काढ़ा दो चम्मच की मात्रा में दिन में दो बार निरन्तर कुछ दिन देने से पसली भी ठीक हो जाती है। शिशु को सर्दी लगना, छः महीने के आयु वाले छोटे बच्चों को ठंडे मौसम या ठण्डी हवा के कारण सर्दी लग जाए। (chest pain)
छाती में दर्द हो या पसली चले तो आधा कप पानी में 10-12 दाने अजवायन के डालकर उबालें, आधा रहने पर इसे कपड़े मे छान लें।
यह अजवायन का काढ़ा थोड़ा गर्म-गर्म शिशु को दिन में दो बार अथवा केवल रात को सोने से पहले पिलाएं। आशातीत लाभ होगा। (chest pain)
– बच्चों की पसली चलने पर–दूध में पांच तुलसी की पत्तियां और एक लौंग उबालकर पिलाने से बच्चों की पसली चलनी बन्द हो जाती है।
note: उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें ।