Channi Sahu : समूचा देश उन क्रांतिकारियों का सदैव ऋणी रहेगा जिन्होंने हमें आजादी दिलाई : छन्नी चंदू साहू

Channi Sahu : समूचा देश उन क्रांतिकारियों का सदैव ऋणी रहेगा जिन्होंने हमें आजादी दिलाई : छन्नी चंदू साहू

Channi Sahu,

राजनांदगांव, नवप्रदेश। कांग्रेस के राष्ट्रीय आह्वान पर आयोजित आजादी की गौरव यात्रा के दूसरे दिन खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरार मुंडी से शुरू हो कर बांधाबाजार में देर शाम यात्रा का समापन हुआ।

विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू की अगुवाई में आजादी की गौरव यात्रा के दूसरे दिन भी कांग्रेस के पदाधिकारी सही कार्यकर्ता व आम जनता ने इस यात्रा में हिस्सा लिया और देशभक्ति गीतों के साथ हाथों में तिरंगा लहराते हुए देर शाम तक यात्रा में शामिल रहे।

बरारमुण्डी से शुरू की गई यात्रा आटरा, बहोरनभेडी, छछानपहरी, सीतागुटा, सांगली से होते हुए बांधाबाजार में समाप्त हुई। इस दौरान सांगली में विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने शहीद अमर जवान स्मारक पर शीश नवा कर श्रद्धासुमन अर्पित किया विधायक श्रीमती साहू और कांग्रेसी जन तिरंगा थामे विभिन्न ग्रामों से गुजरने वाली यात्रा के लिए जय हिंद के उद्घोष के साथ रवाना हुए।

विधायक श्रीमती साहू ने यात्रा के दौरान अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले क्रांतिवीरों का ये देश सदैव ऋणी रहेगा और आज उन्हीं के बलिदान की वजह से हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं।

विधायक छन्नी साहू ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से भारत को एक सूत्र में जोड़े रखने का काम किया है और इस यात्रा के जरिये भी हम जाति धर्म से परे रहकर देशहित के विषय में सोच कर भारत जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए हैं, इस अवसर पर देश का हर नागरिक गौरव की अनुभूति कर रहा है। 

यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से अनिल मानिकपुरी, धर्मेंद्र साहू, भैयालाल यदु, बसंत मंडावी, रामदास, श्रीकिशन खंडेलवाल, रमेश खंडेलवाल, गोलू खान, अविनाश कोमरे, चुम्मन साहू, राजकुमारी सिन्हा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व् पदाधिकारी मौजूद रहे।

शुक्रवार को आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ ग्राम ख़ुर्शीटिकुल से होगा। यहां से यह यात्रा ग्राम अछोली, आमगावं होते कुमर्दा में यात्रा समाप्त होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *