CG Sports Award : सरकार ने खिलाडिय़ों, कोच और निर्णायकों से 7 अगस्त तक मंगाए आवेदन |

CG Sports Award : सरकार ने खिलाडिय़ों, कोच और निर्णायकों से 7 अगस्त तक मंगाए आवेदन

CG Sports Award: Government invites applications from players, coaches and judges till August 7

CG Sports Award

रायपुर/नवप्रदेश। CG Sports Award : छत्तीसगढ़ में राज्य खेल पुरस्कारों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने खिलाड़ियों, कोचों और निर्णायकों से आवेदन मांगे हैं. राज्य खेल संघों की अनुशंसा के साथ यह आवेदन 7 अगस्त तक जिला कार्यालय या खेल विभाग निदेशालय में ऑफलाइन जमा करना होगा।

अधिकारियों ने बताया, राज्य खेल अंलकरण के अंतर्गत सीनियर वर्ग के ऐसे खिलाडिय़ों को शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा, जिन्होंने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में या राष्ट्रीय खेलों में कोई पदक प्राप्त किया हो। अथवा अधिकृत अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया गया हो। इसी प्रकार जूनियर वर्ग के उन खिलाडिय़ों को शहीद कौशल यादव पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा, जिनके द्वारा जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कोई पदक प्राप्त किया गया हो।

नकद पुरस्कार भी मिलेगा

राज्य सरकार के शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार (CG Sports Award) हेतु 3 लाख रुपए, शहीद कौशल यादव पुरस्कार हेतु एक लाख 50 हजार रुपए, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार हेतु एक लाख 50 हजार रुपए, शहीद विनोद चौबे सम्मान एवं पंकज विक्रम सम्मान हेतु 25-25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार सीनियर एवं जूनियर वर्ग के दलीय खेलों के लिए मुख्यमंत्री ट्राफी प्रदान की जाएगी, जिसमें ऐसे दलीय खेल जिसके सदस्यों की संख्या 4 है, उन्हें सीनियर वर्ग में दो लाख रुपए एवं जूनियर वर्ग में एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जायेगा। ऐसे दलीय खेल जिनमें सदस्यों की संख्या 4 से अधिक है, उन्हें सीनियर वर्ग में 5 लाख रुपए तथा जूनियर वर्ग में 3 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के अतिरिक्त मानपत्र, अलंकरण फ लक, ब्लेजर एवं टाई प्रदान की जाएगी।

दो खिलाडिय़ों की सिफारिश कर सकेंगे खेल संघ

शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार के आवेदन संघों के माध्यम से नियमानुसाार निर्धारित प्रक्रिया के तहत राज्य खेल संघों की अनुशंसा सहित प्राप्त किये जाएंगे। खेल संघ पृथक-पृथक वर्षवार दो पुरस्कारों (एक महिला, एक पुरुष खिलाड़ी) के लिये वरीयता के आधार पर 2-2 खिलाडिय़ों के नाम की अनुशंसा कर सकेंगे। पंकज विक्रम पुरस्कार के आवेदन संचालनालय एवं जिला कार्यालय में खिलाडिय़ों से सीधे स्वीकार नही किये जाएंगे।

खिलाड़ियों को नकद प्रोत्साहन भी मिलेगा

राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त विजेताओं को प्रोत्साहन नियम के तहत नगद राशि पुरस्कार (CG Sports Award) अलंकरण प्रदान किया जाता है। वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में (1 अप्रैल से 31 मार्च तक 2 वर्ष के लिए) जिन खिलाडिय़ों ने सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है, वे खिलाड़ी जिला कार्यालय एवं अपने खेल संघों से आवेदन फार्म प्राप्त कर निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे।

संघों की सिफारिश नहीं होने पर खिलाड़ी आपत्ति कर सकेंगे

अधिकारियों ने बताया, पुरस्कार नियमों के अनुरूप जिन खिलाडिय़ों की मान्यता प्राप्त संघ द्वारा पुरस्कार के लिए अनुशंसा नहीं की गई है और तुलनात्मक रूप से उनकी उपलब्धि अधिक है, तो ऐसे खिलाड़ी आपत्ति कर सकेंगे। खिलाड़ी को उस संबंध में विवरण प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित प्रारूप में अपना व्यक्तिगत विवरण भरकर करते हुए 7 अगस्त संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर अथवा खेल विभाग के जिला कार्यालयों में अपना आवेदन सीधे जमा कर सकते हैं।

डाइट मनी के आवेदन के साथ

बताया गया, खेलवृत्ति (डाईट मनी) के लिए जिन खिलाडिय़ों (CG Sports Award) ने विगत वर्ष अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे पदक प्राप्त किया हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया हो, खेलवृत्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे। खेलवृत्ति के अधिकतम आयु 19 वर्ष से अधिक नही होने चाहिए। खेल संघों से प्रोत्साहन के लिए उनके द्वारा वर्ष 2019 एवं 2020 में (1 अप्रैल से 31 मार्च दो वर्ष के लिए) अर्जित की गई उपलब्धि के लिए प्रेरणा निधि के आवेदन जिला कार्यालय या संचालनालय में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *