CG SAS Transfer : राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, पद्मिनी भोई को भेजा गया दुर्ग, देखें सूची |

CG SAS Transfer : राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, पद्मिनी भोई को भेजा गया दुर्ग, देखें सूची

CG SAS Transfer: Officers of State Administrative Service transferred, fort sent to Padmini Bhoi, see list

CG SAS Transfer

रायपुर/नवप्रदेश। CG SAS Transfer : छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के आठ अधिकारीयों का तबादला आदेश जारी किया है। जिसमे पद्मिनी भोई को रायपुर अपर कलेक्टर से हटाकर दुर्ग अपर कलेक्टर बनाया गया है।

GAD के अवर सचिव क्लेमेंटीना लकड़ा द्वारा जारी सूची में भोई के अलावा संतन देवी जांगड़े, अश्विनी देवांगन, अभिषेक अग्रवाल, सूर्य किरण तिवारी, नूतन कुमार कंवर, मुकेश रावटे, कौशल प्रसाद तेंदुलकर के (CG SAS Transfer) नाम शामिल है

देखें CG SAS Transfer सूची –

 CG SAS Transfer: Officers of State Administrative Service transferred, fort sent to Padmini Bhoi, see list
CG SAS Transfer Liist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *