CG JOB : छग पुलिस में युवाओं को मौका, सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर निकली बंपर भर्तियां

CG JOB : छग पुलिस में युवाओं को मौका, सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर निकली बंपर भर्तियां

CG JOB - Opportunity to youth in CG Police, bumper recruitments for other posts including Sub Inspector

CG JOB

रायपुर/नवप्रदेश। CG JOB : छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने पुलिस विभाग में बम्पर भर्ती करने जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी इन विभिन्न 975 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर नियत तिथि तय की गई है। अभ्यर्थियों को आवेदन ऑनलाइन करना होगा जिसके लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की विभागीय वेब साईट- cgpolice.gov.in पर जाएं।

CG JOB कुल रिक्त पद – 975

सूबेदार – 58 पद
सब इंस्पेक्टर (रेडियो) – 9 पद
सहायक निरीक्षक – 577 पद
सब-इंस्पेक्टर (विशेष शाखा) – 69 पद
प्लाटून कमांडर – 247 पद
सब इंस्पेक्टर (फिंगर प्रिंट) – 6 पद
सब-इंस्पेक्टर (प्रश्नोत्तर दस्तावेज) – 3 पद
सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) – 6 पद

शैक्षिक अनिवार्यता –

सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य।
सब इंस्पेक्टर (रेडियो) के लिए संबंधित ट्रेड में 3 साल का इंजीनियरिंग का डिप्लोमा अनिवार्य।

आयु –

न्यूनतम आयु 21 वर्ष
अधिकतम आयु 34 वर्ष

आवेदन शुल्क –

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए
एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए
आवेदन शुल्क (CG JOB) डेबिट या क्रेडिट कार्ड सहित नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है।

आवेदन तिथि –

प्रारम्भ तिथि – 1 अक्टूबर 2021
अंतिम तिथि – 31 अक्टूबर 2021

वेतन –

छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार देय होगा।

उम्मीदवारों (CG JOB) को लिखित परीक्षा के साथ ही फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी पास करना होगा। आवेदक छत्तीसगढ़ पुलिस की विभागीय वेब साईट- cgpolice.gov.in पर जाकर सीधे आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *