EXCLUSIVE : छग में अब ऐसे ढूंढ-ढूंढ कर किया जाएगा कोरोना वायरस का खात्मा

EXCLUSIVE : छग में अब ऐसे ढूंढ-ढूंढ कर किया जाएगा कोरोना वायरस का खात्मा

cg govt campaign against corona, testing within 24 hours, navpradesh,

cg govt campaign against corona

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg govt campaign against corona) में अब कोरोना को ढूंढ-ढूंढ कर निकाला जाएगा। पढ़कर आश्चर्य जरूर हो रहा होगा। लेकिन राज्य सरकार की प्लानिंग कुछ ऐसी है। साथ ही लक्षण वाले मरीजों की जांच (testing within 24 hours) भी 24 घंटे में हो जाएगी।

दरअसल कोरोना संक्रमण से जूझ रहे प्रदेश (cg govt campaign against corona) में अब इस वायरस पर तगड़ा वार होगा। राज्य में अब सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ और कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले लोगों की जांच (testing within 24 hours) अब 24 घंटे के भीतर हो जाएगी। यानी ऐसे लोगों के सैंपल की जांच 24 घंटे के भीतर हो जाएगी ।

इस संबंध में प्रदेश (cg govt campaign against corona) सरकार के स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखा है। सिंह ने कोविड-19 के संभावित मरीजों की पहचान के लिए सभी जिलों में सघन सक्रिय सर्विलेंस संचालित करने कहा है। सिंह ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने सभी कलेक्टरों को जारी अद्र्धशासकीय पत्र में कहा है कि वर्तमान में कोविड-19 के प्रकरणों की संख्या में तीव्र वृद्धि हुई है। प्रदेश में गंभीर लक्षणों के साथ पाए जा रहे मरीजों और कोविड-19 से मृत्यु के मामलों में भी वृद्धि हुई है। इन स्थितियों के चिकित्सकीय अध्ययन के बाद इसके नियंत्रण के लिए त्वरित कदम उठाया जाना जरूरी है।

अब तक ये हो रहा : निजी अस्पतालों में पहुंच रहे लक्षण वाले मरीज, नहीं हो रही कोरोना जांच


स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में कहा है कि कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए मरीजों को बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई होने जैसी गंभीर स्थितियों में अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। इससे यह बात स्पष्ट होती है कि मरीजों की पहचान देर से हो रही है। यह भी पाया गया है कि ऐसे अधिकांश मरीज निजी चिकित्सालयों में या जनरल प्रैक्टिशनर के पास अपना उपचार करवा रहे थे। उपचार के दौरान लक्षण होने के बावजूद भी इनकी कोरोना जांच नहीं करायी गयी थी।

ऐसे ढूंढ-ढूंढकर निकाला जाएगा वायरस को

स्वास्थ्य सचिव इस संबंध में राज्य (cg govt campaign against corona) केे सभी कलेक्टरों को जिले के इंडियन मेडिकल एशोसिएशन (आएमए) कार्यकारिणी के साथ तत्काल बैठक कर निजी चिकित्सालयों और जनरल प्रैक्टिशनर्स के पास आने वाले सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार के मरीजों, श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी से पीडि़तों तथा कोविड-19 के लक्षण वाले सभी मरीजों का 24 घंटे के भीतर कोरोना जांच कराया जाना सुनिश्चित करने तथा इसकी सूचना जिला आईडीएसपी टीम को अनिवार्यत: उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने सर्दी, खांसी, बुखार तथा श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी से पीडि़तों की पहचान के लिए पूरे जिले में सघन सक्रिय सर्विलेंस करने भी कहा है। इन सभी की भी जांच 24 घंटे के भीतर सुनिश्चित किया जाये।

सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर भी जांच की उपलब्धता के निर्देश

सिंह ने सभी संदिग्धों की जांच शीघ्रातिशीघ्र सुनिश्चित करने के लिए जिले के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और चौबीसों घंटे खुले रहने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लक्षण वाले मरीजों की कोरोना जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यदि कतिपय कारणों से किसी स्वास्थ्य केंद्र में जांच सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा सकती तो ऐसे स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले मरीजों के लिए समीपस्थ केंद्र में व्यवस्था की जाए और मरीजों को वहां रेफर किया जाये।

नोडल अधिकारी भी रखेगा समन्वय

स्वास्थ्य सचिव ने अन्य स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किए जा रहे मरीजों की जांच सुनिश्चित करने तथा निगरानी के लिए एक नोडल अधिकारी नामित करने को कहा है, जो नियमित रूप से कार्य की प्रगति से कलेक्टर को अवगत कराएंगे। उन्होंने सभी कलेक्टरों को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सात दिन के भीतर जानकारी देने कहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *