CG ELECTION 2023: भाजपा क्यों नहीं कराना चाहती जातिगत जनगणना : प्रियंका गांधी

CG ELECTION 2023: भाजपा क्यों नहीं कराना चाहती जातिगत जनगणना : प्रियंका गांधी

CG ELECTION 2023: Why does BJP not want to conduct caste census: Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

-भाजपा जातिगत जनगणना के इसलिये ख़िलाफ़

बालोद । Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बालोद पहुंची। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर ज़ोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जातिगत जनगणना के इसलिये ख़िलाफ़ है, क्योंकि वो दलितों-पिछड़ों को उनके अधिकारों से वंचित रखना चाहती है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि जातिगत जनगणना की ज़रूरत इसलिये है, ताकि सही गिनती हो सके, जिससे पिछड़ी जातियों को उनका सही अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि सही गिनती पता होगी, तभी तो पिछड़ों के उद्धार के लिये ज़रूरत के हिसाब से योजनाएं लागू की जा सकती हैं।

कांग्रेस महासचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी कहते हैं कि वो ओबीसी हैं और ओबीसी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन जब हम उनसे जातिगत जनगणना की बात करते हैं, तो वो इससे इनकार कर देते हैं।

उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना की बात सुनते ही सारे भाजपा के नेता बौखला जाते हैं, फिज़ूल की बातें करने लगते हैं। भाजपा जो भी बातें और घोषणाएं करती है, वो खोखली हैं। वो आपके लिये कुछ काम नहीं करना चाहते। वो सिर्फ अपने मान-सम्मान के लिये काम करते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *