दीक्षांत समारोह से पहले गोल्ड मेडल के लिए चयनित छात्रा गायब, गृहमंत्री साहू ने …
रायपुर/नवप्रदेश। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (central university bilaspur) के दीक्षांत समारोह से पहले गायब गोल्ड मेडल के चयनित छात्रा (gold medalist girl missing) के मामले का संज्ञान खुद गृहमंत्री (home minister sahu take cognizance) ताम्रध्वज साहू ने लिया है।
उन्होंने एसपी प्रशांत अग्रवाल से मामले की जानकारी मांगी है तथा एसपी को तत्काल छात्रा के बारे में पता लगाने के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस हमेशा हमारी जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है।
मैंने इस विषय की सूचना मिलते ही गृहमंत्री (home minister sahu take cognizance) साहू ने इस मामले का संज्ञान लिया तथा बिलासपुर एसपी से बात की और उन्हें यथाशीघ्र कार्रवाई करने और छत्तीसगढ़ की बेटी राजेश्वरी को सकुशल घर वापस लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए आदेशित किया है।
बता दें कि सोमवार को बिलासपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय (central university bilaspur) के दीक्षांत समारोह में छात्रा राजेश्वरी को राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल (gold medalist girl missing) से सम्मानित किया जाना है।