Central Govt Job In CG : छग में केंद्र की सबसे बड़ी भर्ती, बिलासपुर में इंटरव्यू, सैलरी 20 से 35 हजार, ये है अंतिम डेट
बिलासपुर/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central govt job in cg) के एक संस्थान द्वारा छत्तीसगढ़ में कई सारे पदों पर नौकरियों के लिए भर्ती निकाली गई है। यह केंद्र सरकार (central govt job in cg) की ओर से कोरोना काल में छत्तीसगढ़ के लिए अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है।
इसे भी पढ़ें : Govt Job In Chhattisgarh : ICMR-NIRT की 10वीं, 12वीं, बीएससी वालों के लिए छग में बड़ी भर्ती, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इंटरव्यू
सीएसआईआर- केंद्रीय खनन व ईंधन अनुसंधान संस्थान, बिलासपुर (cimfr bilaspur job 2020) की ओर से विभिन्न परियोजना सहायक व परियोजना सहयोगी-1 व परियोजना सहयोगी-2 के पदों को भरने के लिए ये भर्ती निकाली गई। इन पदों पर नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों को 9 अक्टूबर तक ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
सीआईएमएफआर बिलासपुर (cimfr bilaspur job 2020) की इस भर्ती के लिए जरूरी आवेदन का प्रारूप नौकरी संबंधी संपूर्ण जानकारी के लिंक पर क्लिक करने से प्राप्त किया जा सकता है, जो इस खबर के अंत में दी जा रही है। केंद्र सरकार के संस्थान सीआईएमएफआर की ओर से दी जा रही इन नौकरियों के लिए विभिन्न विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर, इंजीनियरिंग के साथ ही डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं।
सीआईएमएफआर द्वारा अस्थायी तौर पर दी जाने वाली नौकरियों के लिए स्टाइपेंड 20 हजार रुपए से लेकर 35 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। भर्ती के विज्ञापन के अनुसार संभवतया अक्टूबर माह में ही साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। हालांकि साक्षात्कार की डेट सीआईएमएफआर की वेबसाइट या अभ्यर्थी के ईमेल पर दी जाएगी।
इस पते पर भेजना है आवेदन
सीएसआईआर- केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, बिलासपुर क्षेत्रीय केंद्र, 27 खोली चौक, पोस्ट+जिला-बिलासपुर, राज्य-छत्तीसगढ़, पिनकोड- 495001,
आयुसीमा :
परियोजना सहायक के लिए अधिकतम 50 वर्ष, परियोजना सहयोगी 1 के लिए व 2 के लिए अधिकतम 35 वर्ष
इस भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी का अवलोकन करने व अन्य नियम-शर्तें तथा आवेदन का प्रारूप प्राप्त करने के लिए क्लिक करें – Link