केन्द्र सरकार बेचेगी सस्ते में दाल-चावल, ओपन मार्केट सेल स्कीम योजना शुरू, 1 किलो दाल की कीमत…

केन्द्र सरकार बेचेगी सस्ते में दाल-चावल, ओपन मार्केट सेल स्कीम योजना शुरू, 1 किलो दाल की कीमत…

Central government will sell pulses and rice cheaply, open market sale scheme started, the price of 1 kg of pulses,

Open Market Sale Scheme Scheme

सस्ते दाल-चावल बेचेगी सरकार, ‘भारत दाल’ 60 रुपये प्रति किलो

नई दिल्ली। Open Market Sale Scheme Scheme: दाल-चावल की कीमतें कम करने के लिए केंद्र सरकार ने सस्ते में दाल-चावल बेचने की तैयारी कर ली है। इसी के तहत 60 रुपये प्रति किलो की कीमत वाली ‘भारत दाल’ जारी की गई है। सरकार ने दालों और चावल की कीमतों को कम करने के लिए पहले ही ‘ओपन मार्केट सेल स्कीम’ (ओएमएसएस) नामक एक योजना शुरू की है।

इसके तहत सरकार ने दाल और चावल को ई-नीलामी के जरिए बेचने की कोशिश की। ई-नीलामी में चावल की कीमत 31 रुपये प्रति किलो तय की गई है। यह कीमत बाजार में उपलब्ध चावल की समान किस्मों की कीमत की तुलना में अधिक है। इसलिए कोई भी खरीदारी के लिए आगे आने को तैयार नहीं है।

विश्व बाज़ार में चावल 10 फीसदी महंगा

  • देश में महंगाई
  • भारत 40,775 9.8 प्रतिशत
  • थाईलैंड 43,820 5.0 प्रतिशत
  • पाकिस्तान 42,830 7.5 प्रतिशत
  • वियतनाम 42,420 5.6 प्रतिशत

सस्ता चना दाल मिल जायेगा

खाद्य मंत्रालय ने चना दाल को ‘भारत दाल’ नाम से 60 रुपये प्रति किलो बेचने का फैसला किया है। यह दाल नेफेड के 703 स्टोर्स पर उपलब्ध होगी। चावल निर्यात पर अंकुश लगने की संभावना बढऩे से ऋण पत्रों की मांग बढ़ गई है। उसके आधार पर फिर चावल का निर्यात किया जा सकता है।

हर सप्ताह ई-नीलामी
एफसीआई चना की कीमतों को नीचे लाने के लिए हर सप्ताह चावल की ई-नीलामी कर रही है।

1 वर्ष की दर (18वीं दर; कीमत प्रति किलो रुपये में)

जुलाई 2022 से जुलाई 2023

  • चावल 35.2 36.5 37.6 38.8 39.2 39.9 40.7
  • टरडाल 103 110 108 114 118 130 145

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *