Canara Bank Officers Association : महासचिव के.रवि कुमार का एयरपोर्ट पर बैंक अधिकारीयों स्वागत

Canara Bank Officers Association :
रायपुर/नवप्रदेश। Canara Bank Officers Association : केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव के.रवि कुमार का रायपुर आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। केनरा बैंक रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ अधिकारीयों ने रायपुर एयरपोर्ट पर बुके देकर स्वागत किया।
इस मौके पर केनरा बैंक के संयुक्त महासचिव के के त्रिपाठी, संजय गोयल (उपाध्यक्ष), वी के उपाध्याय (सहायक महासचिव), जय किरण शर्मा (क्षेत्रीय सचिव) समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
रवि कुमार द्वारा 2 अक्टूबर को सुबह अटल नगर, नया रायपुर स्थित केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय में बैंक अधिकारीयों के साथ बैठक किया।
उन्होंने पूर्व में भी अन्य राज्यों का दौरा कर बैक की कार्य प्रणाली को नई दिशा में ले जाने वाले सुझाव दिए है। बैठक में उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में हो रहे बदलाव पर भी प्रकाश डाला हैं।
बैंक अधिकारियो ने हमे बताया कि के .रवि कुमार के शहर आगमन पर बैंक के समस्त अधिकारियो में खुशी है ,साथ ही के रवि कुमार के मार्गदर्शन में बैक को नई दिशा में ले जाने का सुझाव हम सभी के लिऐ किसी वरदान से कम नही होगा।