CAA LAW: विरोधियों पर बरसे अमित शाह, कहा- CAA कानून कभी वापस नहीं होगा..

CAA LAW
-केंद्र सरकार ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून 2019 लागू करने की घोषणा की
नई दिल्ली। CAA LAW: केंद्र सरकार ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) 2019 लागू करने की घोषणा की। इस फैसले को लेकर देशभर से केंद्र सरकार पर आरोप लग रहे हैं। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को फटकार लगाई है। श्री शाह ने साफ किया कि सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून कभी वापस नहीं लिया जाएगा। सीएए कभी वापस नहीं होगा। हमारे देश में भारतीय नागरिकता सुनिश्चित करना हमारा संप्रभु अधिकार है, हम इससे कभी समझौता नहीं करेंगे।
शाह ने आश्वस्त किया कि नागरिकता कानून (CAA LAW) में किसी को नागरिकता से वंचित करने का कोई प्रावधान नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के इस आरोप पर कहा कि ‘बीजेपी सीएए के जरिए नया वोट बैंक बना रही है, विपक्ष के पास कोई दूसरा काम नहीं है, उनका इतिहास है कि वो जो कहते हैं वो करते नहीं।
पीएम मोदी की हर गारंटी पूरी होती है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के राजनीतिक फायदे हैं तो क्या हमें आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? अनुच्छेद 370 हटाना देश के गर्व की बात है। आप लोग 1950 से कह रहे हैं कि हम धारा 370 हटाएंगे और हमने कर दिखाया।