BYJU'S Again: बायजूस से फिर 4000 कर्मचारियों की भारी छंटनी, देखें कंपनी ने क्या कहा?

BYJU’S Again: बायजूस से फिर 4000 कर्मचारियों की भारी छंटनी, देखें कंपनी ने क्या कहा?

BYJU'S again massive layoff of 4000 employees, see what the company said?

byjus

-बायजू एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी पर विचार कर रही

मुंबई। byjus: भारत की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी बायजू एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी पर विचार कर रही है। कंपनी बड़े पुनर्गठन की तैयारी कर रही है। ऐसे में एक बार फिर स्टाफ में बड़ी कटौती होगी। बायजूस ने इस बार 4,000 लोगों को नौकरी से निकालने की योजना बनाई है। अब कंपनी के नए भारत सीईओ का बयान भी सामने आया है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी से बड़े पैमाने पर छंटनी पर बायजूस ने भी प्रतिक्रिया दी है। हम परिचालन संरचना को सरल बनाने और लागत आधार को कम करने पर विचार कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि बेहतर नकदी प्रवाह प्रबंधन के लिए कारोबार का पुनर्गठन किया जा रहा है और अब यह अपने अंतिम चरण में है। यह भी कहा जा रहा है कि बायजू के नए भारत सीईओ अर्जुन मोहन अगले कुछ हफ्तों में यह प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।

पुनर्गठन की शुरुआत

मामले से परिचित लोगों के अनुसार, अर्जुन मोहन ने कंपनी में बड़े पैमाने पर पुनर्गठन का प्रयास शुरू किया है, जिसके परिणामस्वरूप 4,000-5,000 नौकरियों में कटौती हो सकती है। इन कटौतियों के कारण भारत में कार्यरत बायजू की ऑपरेटिंग यूनिट थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड) के कर्मचारियों पर भी असर पडऩे की संभावना है। इसके अलावा सूत्रों का यह भी कहना है कि इसमें आकाश के कर्मचारी भी शामिल होंगे।

कंपनी के लोगों को जानकारी दी गयी

मोहन ने इस मामले की जानकारी कंपनी के लोगों को दे दी है। कंपनी में स्टाफ की कटौती से सेल्स और मार्केटिंग पर भी असर पड़ेगा। कटौती ऐसे समय में हुई है जब एडटेक यूनिकॉर्न खुद नकदी संकट का सामना कर रहा है। कंपनी ने ऑफिस की जगह भी छोड़ दी है। इसके अलावा बायजू अपनी सहायक कंपनियों को बेचने की संभावना भी तलाश रही है। इसके अलावा कंपनी बाहर से भी फंड जुटा रही है। कंपनी पहले भी कई बार कर्मचारियों की कटौती कर चुकी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *