Budget 2021-22 : वित्तमंत्री का ऐलान…15 व 20 साल पुराने वाहन के लिए करना होगा…

Budget 2021-22 : वित्तमंत्री का ऐलान…15 व 20 साल पुराने वाहन के लिए करना होगा…

budget 2021-22, vehicle scrap policy in budget 2021-22, navpradesh,

budget 2021-22, vehicle scrap policy

नई दिल्ली/नवप्रदेश । Budget 2021-22 : वित्तमंत्री सीतारमण ने बजट में प्रदूषण से निपटने की योजना का भी जिक्र किया है। इसके लिए 2217 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। सीतारमण ने इसके लिए स्वच्छैक वाहन स्क्रैपिंग पॉलिसी का भी ऐलान किया।

इसके अंतर्गत निजी वाहनों को 20 साल बाद फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। जबकि व्यावसायिक वाहनों को 15 साल  बाद ही इस टेस्ट से गुजरना होगा। उन्होंने कहा कि इसके बार में विस्तृत जानकारी संबंधित मंत्रालय के द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी। िवत्तमंत्री ने कहा कि अगली जनगणना िडजिटल होगी। इसके लिए बजट (budget 2021-22) में 3768 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।    

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *