Breaking NIA Raids : 8 राज्यों के 70 ठिकानों पर छापा... - Navpradesh

Breaking NIA Raids : 8 राज्यों के 70 ठिकानों पर छापा…

Breaking NIA Raids: 70 locations in 8 states raided...

Breaking NIA Raids

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Breaking NIA Raids : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश के 8 राज्यों में 70 जगहों पर छापा मारा है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, NIA की टीम पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है।

गैंगस्टर मामले को लेकर की NIA ने कार्रवाई

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा यह कार्रवाई गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर की है।

जानकारी के अनुसार, NIA की टीम द्वारा गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में पंजाब में 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की जा रही है। बताते चलें कि यह गैंगस्टर नेटवर्क पर एनआईए की छापेमारी का चौथा दौर है। इससे पहले भी कई बार NIA द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है।

प्रतिबंधित PFI के ठिकानों पर भी मारा था छापा

इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (Breaking NIA Raids) ने टेरर फंडिंग मामले में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की थी। एनआईए ने राजस्थान में सात स्थानों पर पीएफआई सदस्यों के घरों पर छापा मारा और इसके कई सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरण, एयरगन, धारदार हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।


JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

COVID-19 LIVE Update