Breaking News Uttarkashi Tunnel : टनल के अंदर एम्बुलेंस भेजी गईं, NDRF ने शुरू किया रेस्क्यू
मजदूरों के परिजन और उनके साथी टनल के बाहर फूल-माला लेकर स्वागत करने के लिए इंतज़ार कर रहे हैं
नवप्रदेश डेस्क। Breaking News Uttarkashi Tunnel : उत्तरकाशी टनल से मजदूरों को निकालने का काम शुरू हो चूका है। टनल के अंदर एम्बुलेंस भेजी गईं हैं। 21 नवंबर को पहली बार टनल के अंदर 6 इंच की पाइप के जरिए एंडोस्कॉपिक कैमरा भेजा गया था।
12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू हो चुका है। NDRF की टीम 2 घंटे में रेस्क्यू पूरा कर लेगी ऐसी उम्मीद है। मजदूरों के परिजन और उनके साथी मजदूर टनल के बाहर फूल-माला लेकर उनका स्वागत करने के लिए इंतज़ार कर रहे हैं।
बताते हैं कि 16 दिन से फंसे 41 मजदूरों को टनल से बाहर लाएगी। टनल के पास बेस हॉस्पिटल है। यहां मजदूरों को प्राथमिक उपचार दिया जाएगा। इसके बाद इन्हें 30-35 KM दूर चिन्यालीसौड़ ले जाया जाएगा। जहां 41 बेड का स्पेशल हॉस्पिटल बनाया गया है। अगर किसी मजदूर की हालत खराब हुई, तो उन्हें फौरन एयरलिफ्ट कर AIIMS ऋषिकेश भेजा जाएगा।