Breaking:CM बघेल ने SP उदय किरण पर कार्रवाई के दिए निर्देश, IG करेंगे जांच

Narayanpur SP
रायपुर/नवप्रदेश। CM Action : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ड्राइवर की पिटाई मामले पर नारायणपुर SP यू.उदय किरण के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बस्तर आईजी पी.सुंदरराज को जांच का जिम्मा दिया गया है।
ड्राइवर को पीटने वाले मामले की जांच बस्तर IG सुंदरराज करेंगे और पिटाई की पुष्टि होने पर एसपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी CM भूपेश ने उन्हें दिया है।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह शाशकीय वाहन सफाई ठीक से नहीं किये जाने पर अपने ही ड्राईवर जयलाल नेताम (CM Action) को एसपी उदय किरण ने लात और घूंसे से पीट दिया। जिसके बाद उसे अंदरूनी चोट लगने से अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट की सूचना पर सर्व आदिवासी समाज के नेता अस्पताल जाकर पीड़ित से मिले। इस दौरान अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ को नेताम ने एसपी की शिकायत कर दी। समाज और पूर्व सांसद पोटाई ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश से की थी।
मुख्यमंत्री ने मामले गंभीरता से लेते हुए (CM Action)जांच के आदेश देते हुए कहा कि कानून सबसे ऊपर है, जो भी उसे हाथ में लेगा उस पर कार्रवाई करेंगे। इसमें किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि मारपीट की पुष्टि होने पर एसपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।