Bollywood Drugs Connection : दीपिका पादुकोण का बड़ा कबूलनामा- हां..., श्रद्धा बोली- सुशांत को...

Bollywood Drugs Connection : दीपिका पादुकोण का बड़ा कबूलनामा- हां…, श्रद्धा बोली- सुशांत को…

bollyowood drugs connection, deepika padukon accepts drugs chat, navpradesh,

bollywood drugs connection, deepika padukon accepts drugs chat

मुंबई/ए.। बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन (bollywood drugs connection)  केस में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (deepika padukon  accepts drugs chat) का कबूलनामा सामने आया है। उन्होंने कहा कि हां ड्रग्स चैट की बात सही है। उन्होंने ड्रग्स  चैट की बात कबूल की है।

हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वे ड्रग्स नहीं लेती। दीपिका पादुकोण  ने ये सब बातें एनसीबी की पूछताछ में कही है। दीपिका पादुकोण (deepika padukon accepts drug chat) से एनसीबी ने पूछा है कि क्या वे ड्रग्स लेती है, उन्होंने पहली बार कब ड्रग्स लिया था। उल्लेखनीय है कि एक ड्रग पैडलर ने भी दीपिका पादुकोण का नाम लिया था।

एनसीबी ने दीपिका से ड्रग्स कनेक्शन (bollywood drugs connection)  को लेकर कई सवाल किए। दीपिका ने इन सभी सवालों का जवाब दिया। वहीं श्रद्धा कपूर ने ड्रग्स पार्टी की बात कबूल की है । उन्होंने कहा कि फिल्मों के सेट पर और वैनिटी वैन में सुशांत सिंह राजपुत को ड्रग्स लेते देखा है। श्रद्धा कपूर ने कहा कि ड्रग्स पार्टी हुई थी लेकिन उसने कभी ड्रग्स नहीं ली। श्रद्धा कपूर के इस बयान को खुद को बचाने की उनकी नई रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। श्रद्धा कपूर ने पवना डैम की पार्टी का भी जिक्र किया है। एनसीबी से अभी श्रद्धा कपूर व सारा अली खान से एनसीबी पूछताछ कर  रही है।

https://youtu.be/hLcAuceiiLs

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *