BM Shah Hospital ने मरीज के परिजनों से लिए ज्यादा पैसे, शिकायत दर्ज होने के बाद…

BM Shah Hospital ने मरीज के परिजनों से लिए ज्यादा पैसे, शिकायत दर्ज होने के बाद…

BM Shah Hospital, Complainant Abdul Rabbani, Father Abdullah Ansari admitted, Hospital management, High fees, Complaint District Administration,

bm saha hospital

-आवेदक की शिकायत पर जांच दल गठित

दुर्ग/नवप्रदेश। बीएम शाह हॉस्पिटल एण्ड मेडिकल रिसर्च सेंटर भिलाई (BM Shah Hospital) में शिकायत कर्ता अब्दुल रब्बानी (Complainant Abdul Rabbani) ने अपने पिता अब्दुल्लाह अंसारी (Father Abdullah Ansari admitted) को भर्ती कराया था। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन (Hospital management) द्वारा अधिक फीस (High fees) लिए जाने की शिकायत जिला प्रशासन (Complaint District Administration) से की है।

परिजनों ने आवेदन में लिखा है श्री अब्दुल्ला को अस्पताल (BM Shah Hospital) में 20 सितंबर को भर्ती कराया गया था और 10 अक्टूबर तक 7 लाख रुपये का बिल अस्पताल प्रबंधन द्वारा बनाया गया है। इसमें 5 लाख रुपये परिजनों ने चुका दिए हैं। शेष धनराशि की मांग परिजनों से की जा रही है। उनका यह भी कहना है कि साथ ही मरीज की शारीरिक स्थिति से उन्हें अवगत नहीं कराया जा रहा है और न ही बिल दिया जा रहा है।

उन्होंने आवेदन में लिखा है कि (BM Shah Hospital) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मरीज उपचार हेतु निर्धारित शुल्क राशि से बहुत अधिक लिया जा रहा है तथा स्वास्थ्य उपचार में गंभीर लापरवाही की जा रही है और परिजनों को गुमराह किया जा रहा है। इस कारण मरीज के बेहतर स्वास्थ्य उपचार हेतु एम्स रायपुर रेफर हेतु भी आवेदन किया गया है। आवेदन में प्रबंधन में जिम्मेदार लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई तथा लिए गए अधिक स्वास्थ्य उपचार शुल्क राशि को वापस करने का मांग की गई है।

बीएम शाह हॉस्पिटल (BM Shah Hospital) एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर भिलाई के विरुद्ध प्राप्त शिकायत का स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का संयुक्त जांच टीम बनाकर शिकायत प्रकरण की जांच आरम्भ हो गई है। प्राप्त शिकायत के तारत्मय में संबंधित जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का विभागीय जांच दल का गठन किया गया है।

संयुक्त जांच टीम में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर केके जैन एवं डॉ. पूजा वर्मा जिला चिकित्सालय दुर्ग के द्वारा ऑडिट किया जाएगा। ऑडिट दल द्वारा वाला अपनी जांच प्रतिवेदन पर संचालक बीएम शाह हॉस्पिटल (BM Shah Hospital) एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर भिलाई का पक्ष लिया जाकर अंतिम जांच पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।

जिसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। आदेश के प्रति कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मोबाइल व्हाट्सएप से सभी पक्षों का उपलब्ध कराया जा रहा है छानबीन समिति में अधिकारी तथा कर्मचारी कार्य संपादित करेंगे। संयुक्त जांच टीम में जिला चिकित्सालय दुर्ग अधिकारी डॉ. केके जैन एवं एम.डी मेडिसिन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके खंडेलवाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीमती अर्चना चौहान, चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा वर्मा, स्थानीय कार्यालय श्री आर एस बघेल है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा पर केंद्रित वृत्तचित्र | (हिंदी) Documentary on Chhattisgarh Legislative Assembly

navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *