Bastar Dussehra : रथ खीचने वालो का जारी होगा पास, इस बीच ग्रामीण नही जा.. |

Bastar Dussehra : रथ खीचने वालो का जारी होगा पास, इस बीच ग्रामीण नही जा..

Bastar Dussehra, Phoolrath, gol baajaar, Circumambulation,

Bastar Dussehra

जगदलपुर। बस्तर दशहरा (Bastar Dussehra) में फूलरथ (Phoolrath) को गोल बाजार (gol baajaar) में परिक्रमा (Circumambulation) करने के लिए रथ खींचने तहसील के 32 ग्राम पंचायत तथा तोकापाल तहसील के 4 ग्राम पंचायत से ग्रामीण आते है।

इस वर्ष कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी के साथ फूलरथ को गोलबाजार में 18 से 23 अक्टूबर तक रथ परिक्रमा का निर्णय लिया गया है । उक्त सभी दिन 36 ग्रामों से रथ परिक्रमा करवाने  वाले 400 श्रद्धालु उपस्थित होंगे ।

प्रति ग्राम पंचायत से 15 व्यक्ति लाने का लक्ष्य है । रथ प्रचालन के लिए युवा श्रद्धालुओं को चिंहित किए जाने दल गठित किया गया है । वे 14 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक अनुविभागीय दण्डाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत होकर रथ (Bastar Dussehra) प्रचालन किए जाने के दो दिन पूर्व 15 अक्टूबर को उनका कोरोना निगेटिव होना सुनिश्चित कर दो दिवस तक होम आईसोलेशन में रखा जा सके। 

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जो व्यक्ति ग्रामवार चिंहित करते हुए सूचीबद्ध किए जाएंगे उन्हें पास दिया जाएगा व प्रतिदिन उन्हीं व्यक्तियों ही रथ (Bastar Dussehra) परिचालन में सहभागिता होगी । चिंहित व्यक्ति को रथ खींचने की समयावधि में अपने गृह निवास जाने की अनुमति नहीं होगी । उन्हें निर्धारित आवासीय परिसर में रूकना अनिवार्य होगा । जहां उन्हें समिति की ओर से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा । 

इसके लिए व्हाय.के.पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । इस संबंध में पटवारी , सचिव एवं कोटवार द्वारा पंचायत में बैठक कर 15 ग्रामीणों को चिन्हित कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी को निर्धारित तिथि 14 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक प्रस्तुत करेंगे ।

छत्तीसगढ़ विधानसभा पर केंद्रित वृत्तचित्र | (हिंदी) Documentary on Chhattisgarh Legislative Assembly

navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *