BJP Leader Murder : बस्तर में नक्सलियों ने फिर एक बीजेपी नेता का रेता गला…हफ्तेभर में 3 बड़ी वारदात |

BJP Leader Murder : बस्तर में नक्सलियों ने फिर एक बीजेपी नेता का रेता गला…हफ्तेभर में 3 बड़ी वारदात

Encounter Police Force & Naxalites In Bastar :

Encounter Police Force & Naxalites In Bastar :

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। BJP Leader Murder : नक्सलियों ने एक और बीजेपी नेता की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक का नाम रामधर अलामी था और दंतेवाड़ा जिले के हितोमेटा गांव का पूर्व सरपंच था। मृतक का शव नारायणपुर के हिकुल गांव के जंगलों मिला है। बताया जा रहा है कि रामधर अलामी पारिवारिक काम से नारायणपुर के मुरुमवाड़ा, थूलथुली गांव गया था। थूलथुली गाँव से नक्सलियों ने उसे अगवा कर लिया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। शव को नक्सलियों ने हिकुल गांव के जंगल मे फेंक दिया था।

शव के पास से एक पर्चा भी मिला है, जिसमे हत्या की जिम्मेदारी पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी ने ली है। पर्चे में मुखबिरी के शक में और बोधघाट जल विद्युत परियोजना में पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या करने का जिक्र है।

पूर्वी बस्तर संभाग समिति ने ली जिम्मेदारी

इससे पहले नारायणपुर जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष और बीजापुर जिले के मंडल अध्यक्ष की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। याने हफ्ते भर में बस्तर में तीन बीजेपी नेता जान गवां बैठे। 7 फरवरी की शाम नारायणपुर के छोटे डोंगर इलाके में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक घटना शाम की है। सोफे पर बैठे सागर साहू टीवी देख रहे थे। अचानक उनके घर का दरवाजा खुला और करीब 4 से 5 की संख्या में नक्सली उनके घर में घुस आए। वे कुछ समझ पाते, इससे पहले उनकी कनपटी पर बंदूक रखकर गोली मार दी। लहूलुहान सागर साहू को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी।

आपको बता दें कि पांच दिन पहले ही बीजापुर (BJP Leader Murder Breaking) जिले के भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की भी हत्या हुई थी। वे अपनी साली की शादी की तैयारी के सिलसिले में गांव गए थे, जहां नक्सलियों ने कुल्हाड़ी और चाकू से उनकी हत्या कर दी थी। करीब 30 सालों से राजनीति में सक्रिय पूर्व जनपद पंचायत सदस्य नीलकंठ 15 सालों से उसूर मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हफ्ते भर के भीतर हुई तीन बड़ी वारदात में बस्तर के बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में तीन पार्टी नेताओं की हत्या से बीजेपी सकते में है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *