Bilaspur Crime : हथौड़े के वार से पत्नी की दर्दनाक मौत, पति ने किया सरेंडर |

Bilaspur Crime : हथौड़े के वार से पत्नी की दर्दनाक मौत, पति ने किया सरेंडर

Bilaspur Crime: Wife dies due to hammer, husband surrenders

BilaspurCrime

बिलासपुर/नवप्रदेश। Bilaspur Crime : बिलासपुर से एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल, बुधवार की अल सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी को हथौड़े से अनगिनत वार कर मार डाला है। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला का शव किचन में पड़ा मिला है। फिलहाल आरोपी और परिजनों से पूछताछ जारी है।

बेरोजगार पति को पत्नी के चरित्र पर शक

पुलिस के मुताबिक घटना इस प्रकार है, मंझवापारा निवासी (Bilaspur Crime) अक्षय भार्गव की पत्नी हरी कुमारी (40) जीएसटी कार्यालय में पदस्थ थीं। अक्षय बेरोजगार है और अपनी पत्नी के चरित्र पर उसे शक था। जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहता था। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे भी हरीकुमारी किचन में थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ी कि अक्षय ने हथौड़ी से हरीकुमारी के सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए, जिससे मौके पर ही पीडि़ता की मौत हो गई है।

 Bilaspur Crime: Wife dies due to hammer, husband surrenders

माँ को आँखों के सामने तड़पते मरते देखा

अक्षय भार्गव अपनी पत्नी की हत्या करके खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर किया। घर पर जब अपनी पत्नी पर हथौड़ी से बैक टू बैक प्रहार से हरीकुमारी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। शोर सुनकर जागे बच्चे यह सब देख कर घबरा गए। दोनों बच्चों ने अपनी मां को आंखों के सामने तड़पकर मरते देखा। उसके बाद अक्षय खुद जब थाने पहुंचे तो पीछे-पीछे दोनों बच्चे और अन्य परिजन भी थाने पहुंच गए। (Bilaspur Crime) पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। अक्षय का हरीकुमारी से करीब 15 साल पहले शादी हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं, 13 साल का अनीश भार्गव और 12 साल का मनीष भार्गव।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *