Big Statement Of Union Minister Mandaviya : कहा- 3 दिसंबर को पहली कैबिनेट लेगी 6 अहम् फैसले….

Big Statement Of Union Minister Mandaviya : कहा- 3 दिसंबर को पहली कैबिनेट लेगी 6 अहम् फैसले….

Big Statement Of Union Minister Mandaviya :

Big Statement Of Union Minister Mandaviya :

रायपुर/नवप्रदेश। Big Statement Of Union Minister Mandaviya : प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने बड़ा बयान दिया है। कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए दिसंबर का महीना निर्णायक होगा। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़िया मतदाता, माताएं, बहनें और युवा वर्ग के लिए भाजपा सरकार सबसे पहले 6 अहम फैसले पर काम करेगी।

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया बोले 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनते ही, 3 दिसंबर को पहली कैबिनेट में 18 लाख लोगो को मकान देने का फैसला होगा। दिसंबर महीने में ही पीएससी घोटाला कर युवाओं का भविष्य खराब करने वालो पर कार्यवाही होगी।

महादेव एप सट्टेबाजों पर दिसंबर महीने में ही कार्यवाही शुरू होगी। किसानों को दिसंबर महीने के 65,100 रु प्रति एकड़ मिलने लगेगा। किसानों को 2 साल का बोनस दिसंबर महीने की 25 तारीख को दे दिया जाएगा।

महतारी वंदन योजना जिसमे महिलाओ को प्रतिवर्ष 12 हजार रु दिए जाने है उसकी शुरुवात भी दिसंबर महीने में कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *