Big Naxali News : जवानों ने किया माओवादी खेमे को ध्वस्त…भारी पड़ता देख भागे नक्सली
बीजापुर/नवप्रदेश। Big Naxali News : तालमेंडरी के जंगल में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग गए। वहीं जवानों ने माओवादी कैंप को ध्वस्त कर दिया है।
यह मामला फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का है। नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डीवीसीएम दिलीप वेंडजा और अन्य माओवादी की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी की टीम रवाना हुई थी। इस दौरान तालमेंडरी के जंगल में नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले। पुलिस के जवानों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया है। वहीं मौके से माओवादी साहित्य एवं दैनिक उपयोग की (Big Naxali News) सामग्री बरामद किया है।