Big Breaking : छत्तीसगढ़ में बिजली की दर बढ़ी… देखिये कितनी होगी नयी दरें |

Big Breaking : छत्तीसगढ़ में बिजली की दर बढ़ी… देखिये कितनी होगी नयी दरें

Big Breaking: Electricity rate increased in Chhattisgarh… see how much the new rates will be

Big Breaking

6% बढ़ायी गयी कीमत, 1 अगस्त से लागू हो गयी है नयी कीमत

रायपुर/नवप्रदेश। Big Breaking : प्रदेशवासियों को आज महंगाई के बीच जोरदार झटका लगा। दरअसल आज बिजली बिल की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। 3 साल के बाद छत्तीसगढ़ में बिजली की कीमत बढ़ी है। विद्युत नियामक आयोग ने नये टैरिफ का ऐलान किया है। नए टैरिफ के अनुसार अब बिजली दरों में औसत 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई। नई दरें एक अगस्त से लागू मानी जायेगी।

आपको ज्ञात हो कि, बिजली वितरण कंपनी के प्रस्ताव पर जुलाई महीने में नियामक आयोग ने जनसुनवाई की थी, जिसके बाद ये बढ़ोतरी तय माना जा रहा था।

वितरण कंपनी को हुआ 4000 करोड़ रुपये का नुकसान

बिजली क्षेत्र के विशेषज्ञों के मुताबिक अभी दर नहीं बढ़ी, तो आने वाले दिनों बिजली कंपनी (Big Breaking) को दिवालिया होने से नहीं रोका जा सकेगा। नियामक आयोग के पूर्व सचिव पीएन सिंह के मुताबिक बिजली की लागत लगभग 5.90 रुपए प्रति यूनिट पड़ रही है।

जानकारी के मुताबिक औसत 48 पैसे प्रति युनिट बिजली की कीमत बढ़ी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आयोग ने औसत दर 6. 41 निर्धारित की है, पिछले साल ये दर 5. 93 प्रति यूनिट थी, जो पिछले साल की तुलना में 48 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा है।

विशेषज्ञों की माने तो घाटे में चल रहे वितरण कंपनी, इसलिए दरों में बढ़ोतरी किया है। बता दें कि नियामक आयोग को भेजे गए प्रस्ताव में वितरण कंपनी को लगभग 4000 करोड़ रुपए के घाटा होना बताया है। चेयरमैन हेमंत शर्मा के मुताबिक राजस्व में लगातार कमी की वजह से ये बढ़ोत्तरी की जानी जरूरी थी। पिछले साल भी इसमें बढ़ोत्तरी किया जाना था, लेकिन नहीं किया जा सका।

5 हजार से ज्यादा बिल का भुगतान अब आनलाइन

बिजली नियामक आयोग ने कहा है कि घरेलू उपभोक्ताओं (Big Breaking) से फिक्सड चार्ज लिया जायेगा। बिजली नियामक आयोग ने निर्देश दिया है कि अब 5000 रूपये से ज्यादा बिजली बिल का भुगतान आनलाइन किया जायेगा। गैर सब्सिडी वाले कृषि पंप को उर्जा प्रभार में 10 प्रतिशत की छूट को 20 प्रतिशत किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *