Big Breaking: महिला जेल में IAS रानू साहू से ED ने की 7 घंटे पूछताछ
-आज भी जेल जाकर ED करेगी IAS से अभिरक्षा में पूछताछ
-कई जिलों में कलेक्टर रहते हुए DMF घोटाला के आरोप पर पड़ताल
रायपुर/नवप्रदेश। इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट के टार्गेट में आई छत्तीसगढ़ कैडर की IAS रानू साहू से बुधवार को रायपुर सेंट्रल जेल की महिला कारावास में ED टीम ने पूछताछ की है।
IAS अधिकारी से तकरीबन 7 घंटे अनवरत सवाल जवाब किया गया है। बता दें फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में जेल मे बंद IAS से पूर्व में ED ने रिमांड लेकर कोल घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा अब DMF फ़ंड में भी कथित अनियमितताओं से जुड़े सवाल किए गए हैं।
बता दें IAS रानू साहू कोरबा और रायगढ़ कलेक्टर रहीं हैं। जानकारी के मुताबिक बालोद कलेक्टर कार्यकाल के दौरान भी DMF में गंभीर अनियमितताओं की खबर के बाद ED की रायपुर यूनिट के अधिकारी पड़ताल में जुटे हुए हैं।
IAS रानू के साथ कब क्या हुआ
22 जुलाई को ED ने अरेस्ट किया। तीन दिन के लिए रिमांड पर ली गईं। 25 जुलाई को कोर्ट में पेश की गईं। कोर्ट में ED ने दोबारा रिमांड नहीं मांगी लेकिन जेल में न्यायिक अभिरक्षा के दौरान उनसे ED पूछताछ करने के लिए अनुमति ले रखी थी। बताया गया कि निलंबित IAS रानू 4 अगस्त तक रायपुर सेंट्रल जेल में रहेंगी।