Big Boss-15: घर में सेलिब्रिटीज से पहले आम आदमी की एंट्री

Big Boss-15: घर में सेलिब्रिटीज से पहले आम आदमी की एंट्री

Big Boss-15,

मुंबई/नवप्रदेश। 20 रियलिटी शो ‘बिग बॉस-15‘ (Big Boss-15)का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बिग बॉस का प्रीमियर अक्टूबर में होने की चर्चा है।

Big Boss-15: निर्माताओं ने भी अभी से शो की तैयारी शुरू कर दी है। शो के इस साल के सीजन के तीन के बजाय छह महीने चलने की चर्चा है।

चर्चा यह भी है कि ‘बिग बॉस’ (Big Boss-15)के घर में सेलेब्रिटीज से पहले कॉमनर्स की एंट्री होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक कॉमनर्स कंटेस्टेंट का चयन ऑडिशन के जरिए किया जाएगा. दर्शक शो शुरू होने से पहले वोट करेंगे और ग्रैंड प्रीमियर में जाने के लिए 4-5 सामान्य प्रतियोगियों को चुनेंगे।

शो में 12 कंटेस्टेंट होंगे। हर हफ्ते एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेट किया जाएगा और वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए एक नए कंटेस्टेंट को रिप्लेस किया जाएगा।

इनके नाम की चर्चा

इस साल, वरुण सूद, नेहा मर्दा, भूमिका चावला, दिशा वकानी, कृष्णा अभिषेक और सुरभि चंदना के बिग बॉस में आने की चर्चा है। इस सीजन के प्रभारी सलमान खान होंगे।

You may have missed