BIG BREAKING: बालोद से और दो कोरोना पॉजिटिव मिले, दोनों…, छग में अब 11 मरीज

balod, corona positive, chhattisgarh corona,
रायपुर/नवप्रदेश। बालोद (balod) से रविवार को दो और लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
शनिवार को बोलोद (balod) से ही एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए जाने से बालोद से कुल मरीजों की संख्या दो हो गई थी। वहीं रविवार के दो केसों के साथ अब बालोद जिले से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर चार हो गई है। रविवार को पॉजिटिव पाए गए दोनों पुरुष हैं।
एक की उम्र 21 साल है वहीं दूसरा 32 साल का है। इसके साथ ही राज्य (chhattisgarh corona) में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। इनमें से 58 लोग स्वथ होकर अपने घर चले गए हैं। अब एक्टिव पॉजिटिव केस 11 बचे हैं, जिनका एम्स रायपुर में इलाज चल रहा है।
छग का हाला
कुल मामले- 69
डिस्चार्ज हुए- 58
एक्टिव केस- 11
जिला वार एक्टिव केस
दुर्ग- 1
जांजगीर चांपा- 5
कोरिया-1
बालोद- 4