सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई, भाजपा के पूर्व मंत्री पर जूर्म दर्ज |

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई, भाजपा के पूर्व मंत्री पर जूर्म दर्ज

social media, former minister rajinderpal bhatiya, outrage religious feelings, register case, navpradesh,

former minister bhatia

छुरिया/नवप्रदेश। सोशल मीडिया (social media) में धर्म विशेष को कथित तौर पर आहत करने वाली टिप्पणी पोस्ट करना पूर्व मंत्री रजिंदरपाल भाटिया (former minister rajinderpal bhatiya) को महंगा पड़ गया।

छुरिया थाना में दर्ज शिकायत की जांच उपरांत छुरिया निवासी रजिंदरपाल भाटिया (former minister rajinderpal bhatia) के विरुद्ध धार्मिक भावना भड़काने (outrage religious feelings) के आरोप में धारा 295 ए के तहत गैर जमानाती अपराध पंजीबध्द (register case) किया गया है।

विदित हो कि रजिंदरपाल भाटिया (former minister rajinderpal bhatia) ने सोशल मीडिया (social media) में व्हाटस अप ग्रुप ‘चलो गांव की ओर’ में एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक लेख पोस्ट किया था। इसकी शिकायत छुरिया स्थिति संबंधित धर्म के लोगों ने पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपकर की थी और भाटिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

जिसके बाद छुरिया थाना के प्रभारी ने जांच उपरांत दिनांक 16.05.2020 को अपराध क्रमांक 0072 धारा 295 ए के तहत धार्मिक भावना भड़काने (outrage religious feelings) के आरोप में पंजीबध्द (register case) कर लिया और अब वे आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने जांच कर रहे हैं।

ग्रुप एडमिन पर भी हो सकती है कार्रवाई

बताया जा रहा है कि जांच मे ग्रुप एडमिन के विरुद्ध भी कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल जांच जारी है। जिन लोगों की भी इस प्रकरण मे संलिप्तता पाई जायेगी उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *