इंजीनियरिंग एवं पोलीटेक्निक के एसोसिएशन ने लॉन्च किया ज्ञान सेतु पोर्टल |

इंजीनियरिंग एवं पोलीटेक्निक के एसोसिएशन ने लॉन्च किया ज्ञान सेतु पोर्टल

association of engineering and polytechnic college teachers association, gyan setu, navpradesh,

gyan setu


रायपुर/नवप्रदेश। एसोसिएशन (association of engineering and polytechnic college teachers ) ऑफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स (गजेटेड आफिसर्स) आॅफ छत्तीसगढ़ ने तालाबंदी अवधि में इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पोलीटेक्निक संस्थाओं के छात्र छात्राओं हेतु आनलाइन ई-लर्निंग ज्ञान सेतु(gyan setu) पोर्टल का शुभारम्भ किया है।

एसोसिएशन (association of engineering and polytechnic college teachers ) के अध्यक्ष श्री शंकर वराठे ने बताया है कि वैश्विक कोरोना महामारी के कारण देश व्यापी लॉकडाउन अवधि में इंजीनियरिंग एवं पोलीटेक्निक के छात्र छात्राओं का अध्यापन कार्य प्रभावित न हो इसलिए स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कोर्स अनुसार आनलाइन ई-लर्निंग हेतु डिग्री एवं डिप्लोमा में प्रत्येक ब्रांच एवं सेमेस्टर के अनुसार विषयों के नोट्स विडियो लेक्चर ज्ञान सेतु (gyan setu) पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं।

ज्ञान सेतु में ऐसे करें पंजीयन

ज्ञान सेतु (gyan Setu https://aepct.in/gyansetu/chapters ) पोर्टल में पहले इंजीनियरिंग एवं पोलीटेक्निक के शिक्षकों को उनके द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषयों अनुसार ब्रांच एवं सेमेस्टर अनुसार पंजीयन करना होगा।

पंजीयन वेरिफिकेशन के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज या पोलीटेक्निक संस्थाओं के प्रोफ़ेसर ज्ञान सेतु पोर्टल पर लाग इन कर ब्रांच सेमेस्टर एवं विषय को सिलेक्ट कर चैप्टर के अनुसार टीचिंग मटेरियल एवं विडियो लेक्चर को अपलोड कर सकते हैं। जिसे छात्र आसानी से दिए सर्च बटन में ब्रांच सेमेस्टर विषय एवं शिक्षकों के आप्शन का चयन कर टीचिंग मटेरियल एवं विडियो लेक्चर को छात्र छात्राएं डाउनलोड कर अध्धयन कर सकते हैं तथा संबंधित शिक्षक से डाउट भी पूछ सकते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *