P. Ravi Shankar Shukla में जर्जर सड़क का डामरीकरण शुरू

P. Ravi Shankar Shukla में जर्जर सड़क का डामरीकरण शुरू

Asphaltization of dilapidated road started in P. Ravi Shankar Shukla

P. Ravi Shankar Shukla

रायपुर/नवप्रदेश। P. Ravi Shankar Shukla पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में आज से डामरीकरण का कार्य शुरू हो गया है रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने नारियल तोड़कर डामरीकरण का कार्य शुरू किया

रवि नगर मेन रोड (P. Ravi Shankar Shukla) एवं पूर्व पार्षद के घर से लेकर करनैल सिंह के घर तक का रोड जर्जर है इस मार्ग से होकर गुजरने में लोगी को काफी दिक्कत होती है

वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने कहा कि पिछले 10 साल से इस सड़क की मांग की जा रही थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा था, इससे राहगीरों को खासी परेशानी हुई, खासकर बरसात के दिनों में।

आज उस मांग को MLA ने पूरा किया, इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने यहां से विधायक (P. Ravi Shankar Shukla) का आभार जताया। आपको बता दे MLA कुलदीप जुनेजा ने करीब एक करोड़ के काम का भूमि पूजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *