Ashlil Video : क्लब में महिला ने की थी अश्लील हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बाद नाइट क्लब पर गिरी गाज
पीट्सबर्ग, नवप्रदेश। अमेरिका के पीट्सबर्ग के लोकप्रिय क्लब में महिला की अश्लील हरकत करने के बाद इस क्लब को नोटिस मिला। जिसमें क्लब को अगले नोटिस तक बंद करना पड़ेगा।
महिला ने क्लब में भरी भीड़ के सामने अपने प्राइवेट पार्ट में बोटल डाल (Ashlil Video) ली थी। जिसके बाद इस वीडियो भी वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होते ही फॉक्सटेल/स्काइबार के मालिक एक्शन में आए और उन्होने नोटिस जारी कर दिया।
फॉक्सटेल/स्काइबार क्लब (Foxtail/Skybar Club) के इस वीडियो में महिला को खचाखच भरी भीड़ के सामने अपने प्राइवेट पार्ट में बोतल डालते देखा जा सकता है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना कब हुई।
मंगलवार को इस नाइटक्लब के मैनेजमेंट ने अपनी वेबसाइट और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी किया। बयान में बताया गया कि क्लब को अगले नोटिस तक के लिए बंद (Ashlil Video) किया जा रहा है।
बयान में कहा गया, हमारे गेस्ट और स्टाफ की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। काफी विचार के बाद फॉक्सटेल/स्काइबार के मालिकों ने अगले नोटिस तक कामकाज बंद रखने का फैसला किया है।
हालांकि, इस बयान में उस अश्लील वायरल वीडियो का कोई जिक्र नहीं किया गया। स्थानीय जिला जज यूजीन रिकार्डी ने बार के बंद होने के पीछे इस अश्लील क्लिप का जिक्र करते हुए कहा, यह शर्मनाक (Ashlil Video) है। यह वीडियो पूरे अमेरिका में वायरल हुआ. फ्लोरिडा में भी लोगों ने यह वीडियो देखा। यह हमारे बारे में क्या बताता है।