Arvind And Maan Are Coming To Raipur : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी की टेंशन बढ़ाने आ रहे दिल्ली और पंजाब के cm, फूंकेंगे चुनावी बिगुल

Arvind And Maan Are Coming To Raipur : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी की टेंशन बढ़ाने आ रहे दिल्ली और पंजाब के cm, फूंकेंगे चुनावी बिगुल

रायपुर, नवप्रदेश। आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रायपुर में चुनाव का शंखनाद करते एक लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। तैयारियों का जायजा लेने स्वयं छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा रायपुर पहुंच चुके (Arvind And Maan Are Coming To Raipur) हैं।  

पार्टी रायपुर के जिलाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह एवं जिला सचिव विजय कुमार झा ने बताया है कि अरविंद केजरीवाल के निशुल्क शिक्षा, निशुल्क स्वास्थ तथा लोकतंत्र की रक्षा करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में  कर्ज मुक्त व मुफ्त बिजली की जनता के मौलिक अधिकार के लिए पूरे 90 विधानसभा में चुनाव के लिए शंखनाद किया जाएगा।

5 मार्च के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में पूरे प्रदेश में लोकसभा जिला तहसील विकासखंड जोन प्रभारी सर्कल प्रभारी व मतदान केंद्र प्रभारी जोर शोर से कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय हो गए (Arvind And Maan Are Coming To Raipur) हैं। रायपुर लोकसभा प्रभारी पुष्पेंद्र परिहार, कोषाध्यक्ष पी एस पन्नू, उत्तम जायसवाल, सूरज उपाध्याय, दुर्गा झा, मुन्ना बिसेन, डां शिवनारायण दिवेदी, सागर क्षीरसागर, के एस नायडू,

पवन सक्सेना, तेजेंद्र तोड़ेकर, एम एस हैदरी, नीरज चंद्राकर, जी एम दुबे, राशिद अली, रविंद्र सिंह ठाकुर, संजीव गुप्ता, गौरव सिंह, मो शहिद खान, वीरेंद्र पवार, नरेंद्र ठाकुर, संजीव सिंह, प्रकाश ठाकुर, सी एल दुबे, पी के सोनी, अनुषा जोसेफ, कलावती मार्को, विजयलक्ष्मी तिवारी, शंकर सिंह, संतोष कुशवाहा, धीरज ताम्रकार, आदि  रायपुर जिले में सघन जनसंपर्क अभियान जारी कर कार्यकर्ताओं से प्रत्यक्ष भेंट मुलाकात कर रहे हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने प्रदेश प्रभारी  संजीव झा आज रायपुर पधार रहे हैं जो राजधानी में डेरा डालेंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी 04 दिनों से रायपुर में ही कैंप किए हुए हैं। उत्साहित कार्यकर्ता एवं आम जनता से अपील की गई है कि कार्यक्रम को सफल बनाकर छत्तीसगढ़ में भाजपा कांग्रेस के शोषण मुक्त सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका (Arvind And Maan Are Coming To Raipur) निभाएंगे। प्रभारी संजीव झा प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी सहित वरिष्ठ नेताओं ने विमानतल से सीधे सम्मेलन स्थल का जायजा लेंगे। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed