Army Chief Statement On Pakistan: एलओसी पर किसी भी समय... |

Army Chief Statement On Pakistan: एलओसी पर किसी भी समय…

army chief statement on pak, loc, escalate situation, navpradesh,

army chief statement on pak

आर्मी चीफ का पाक पर बयान ऐसे समय आया है जब एलओसी पर युद्ध विराम उल्लंघन की घटनाएं बढ़ी हैं

नई दिल्ली/नवप्रदेश। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (army chief statement on pakistan) ने पाकिस्तान को लेकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंंने कहा है कि है कि एलओसी (loc) पर स्थिति किसी भी समय बिगड़ सकती है (escalate situation) ।

ये कहा सेना प्रमुख ने

  •  सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत(army chief statement on pakistan)  ने कहा यहां किसी भी समय हालात खराब हो सकते हैं।
  • उन्होंने कहा कि भारतीय सेना किसी भी समय जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है।
  • उन्होंने कहा कि सीमा (loc) पर स्थिति किसी भी समय बिगड़ सकती है (escalate situation)।
  • लेकिन हमारी सेना इसका सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

करतारपुर के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को लाना होगा Passport : पाक आर्मी

इसलिए मायने रखता है बयान

  • रावत का बयान (army chief statement on pakistan) ऐसे समय आया है जब एलओसी पर पाकिस्तान की ऒर से युद्धविराम उल्लंघन की घटना लगातार बढ़ रही हैं।
  • गौरतलब है कि मंगलवार को ही सुंदरबनी सेक्टर ने सेना पाकिस्तानी बैट की नापाक कार्रवाई को विफल कर दिया था।
  • पाकिस्तान लगातार अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जम्मू-कश्मीर का मामला उठाता रहा है। 
  •  अगस्त से अक्टूबर के बीच पाकिस्तान की तरफ से 950 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया। 

नए साल में नए प्रमुख मिलेंगे सेना को

  • रावत का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।
  • लेेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे उनका स्थान लेंगे।
  • वे अगले सेना प्रमुख होंगे। वर्तमान में नरवणे सह सेना प्रमुख हैं।
  • यानी सेना को नए साल में नए प्रमुख मिलेंगे।

J&K : लगातार सीजफायर कर रही पाकिस्तानी सेना, दो की मौत 13 घायल

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *