Fake job : सामने आईं दो 'अनामिका', अब भी आठ की तलाश

Fake job : सामने आईं दो ‘अनामिका’, अब भी आठ की तलाश

Anamika Shukla, name, UP, many Districts, Fake job, Everyday new, Disclosures,

Fake job

लखनऊ। अनामिका शुक्ला (Anamika Shukla) के नाम (name) पर यूपी (UP) के कई जिलों (many Districts) में फर्जी तरीके से नौकरी करने (Fake job) के मामले में रोज नए-नए खुलासे (Everyday new Disclosures) हो रहे हैं। यह मामला सबसे पहले बागपत के बड़ौत में पकड़ में आया।

अभी तक तो दो अनामिका सामने आ गई

जांच हुई तो पता चला कि ऐसा खेल तो कई जिलों में चल रहा है। इसके बाद शुरू हुई अनामिका शुक्ला (Anamika Shukla) की तलाश। अब तक दो अनामिका सामने आ चुकी है, बाकी की तलाश की जा रही है। वैसे जब सभी अधिकारी यह कह रहे हैं उन्होंने सत्यापन के बाद ही अनामिका को नौकरी दी तो अब बड़ा सवाल यह है कि कौन अनामिका असली है और कौन नकली।

कासगंज में लगी पुलिस के हाथ

भले ही केस का खुलासा सबसे पहले बागपत में हुआ तो लेकिन कासगंज में सबसे पहली अनामिका शुक्ला (Anamika Shukla) पुलिस के हाथ लगी। यहां प्रिया नाम की लड़की अनामिका बनकर नौकरी कर रही थी। जैसे ही मामला मीडिया की सुर्खियों में आया प्रिया बीएसए आफिस इस्तीफा देने पहुंच गई। अधिकारियों को शक हुआ और पुलिस बुला ली गई। जांच में पहले तो यही पता चला कि यही अनामिका शुक्ला है। लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि यह तो प्रिया है।

शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा असली अनामिका नहीं मिली

मंगलवार दोपहर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी ने पत्रकारों को बताया कि अभी असली अनामिका नहीं मिली है। इधर शिक्षा मंत्री की पत्रकार वार्ता खत्म हुई उधर गोंडा के बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में एक अनामिका शुक्ला (Anamika Shukla) नाम की महिला पहुंची। उसका दावा है कि वहीं असली अनामिका है और उसके ही शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर यूपी के बाकी जिलों में फर्जी तरीके से नौकरी की जा रही है।

गोंडा की इस अनामिका के मुताबिक इसने आजतक नौकरीही नहीं की। वह तो बेरोजगार है। इस अनामिका के दावे के बाद से अधिकारियों में हड़कंप मच गया, क्योंकि ऐसे में अब शिक्षिकाओं के चयन समिति पर सवाल खड़े हो गए।

बाकी आठ अनामिका की अभी तलाश :

कासगंज में नौकरी अपने वाली प्रिया और गोंडा की अनामिका के सामने आने के बाद अब बाकी जिलों में फर्जी नाम से नौकरी कर रही अनामिका (Anamika Shukla) की तलाश जारी है। अधिकारियों के मुताबिक बड़ौत के बागपत में जांच हुई तो सामने आया कि इस नाम की शिक्षिका वाराणसी, कासगंज, अलीगढ़, रायबरेली, प्रयागराज, सहारनपुर, अमेठी और अम्बेडकर नगर में भी हैं। कासगंज के अलावा बाकी आठ जिलों में नौकरी करने वाली अनामिका की तलाश जारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *