Amazing Work Of Raipur Police : 1.25 करोड़ रूपये कीमत के गुम 601 मोबाईल असली हकदारों को सौंपा

Amazing Work Of Raipur Police : 1.25 करोड़ रूपये कीमत के गुम 601 मोबाईल असली हकदारों को सौंपा

Amazing Work Of Raipur Police :

Amazing Work Of Raipur Police :

एसएसपी संतोष सिंह ने की अपील गुम/चोरी होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में दें जानकारी

रायपुर/नवप्रदेश। Amazing Work Of Raipur Police : रायपुर पुलिस द्वारा लगभग 1.25 करोड़ रूपये कीमत के गुम/चोरी हुए कुल 601 नग मोबाईल फोन को ढूंढ कर मोबाईल फोन के असली हकदारों को सौंपा गया। आवेदकों के गुम/चोरी हुए कुल 601 नग मोबाईल फोन को किया बरामद। बरामद किये गये मोबाईल फोन को रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने वितरित किया।

गुम/चोरी मोबाईल फोन को देश के विभिन्न राज्यों से बरामद कर उन्हें असली मालिकों को वितरित किया है। चोरी के बरामद मोबाईल फोन पर आरोपियों के विरूद्ध की जा रहीं है वैधानिक कार्यवाही। बरामद किये गये कुल 601 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन की कीमत है लगभग 01 करोड़ 25 लाख रूपये।

गुम मोबाईल फोन की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को गुम मोबाईल फोन ढूंढ कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थानों की संयुक्त टीम द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया था।

इन राज्यों तक गई राजधानी पुलिस

उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड तथा बिहार से मोबाईल फोन बरामद किया गया। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अनुमानित 01 करोड़ 25 लाख रूपये कीमती मोबाईल फोन बरामद कर रायपुर पुलिस द्वारा उनके धारकों को वितरित किया गया है, जिससे गुम मोबाईल फोन प्राप्त होने पर मोबाईल फोन स्वामियों द्वारा रायपुर पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया।

एसएसपी की अपील सेल फोन पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें

रायपुर पुलिस ने अपील की है कि मोबाईल फोन गुम/चोरी होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *