Alcohol Intoxication : शराबी जिसे ‘चखना’ समझकर चाटता रहा वह निकला ‘चूहामार दवा’…
छतरपुर/नवप्रदेश डेस्क। Alcohol Intoxication : मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक शराबी शराब के नशे में चूहामार जहर को सेंधा नमक समझकर चाटता रहा।
शराब पीते-पीते (Alcohol Intoxication) जब युवक की हालत बिगड़ी तो घरवालों का ध्यान गया। घरवालों ने उसे देखा युवक चखना’ समझकर चूहे के जहर को नमक की तरह चाट रहा है। परिजन आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।
घटना छतरपुर जिले के रामगढ़ की है, यहां का 22 वर्षीय पुष्पेंद्र रैकवार शराब पीने का आदि है। युवक के परिजनों ने बताया कि युवक शराब का सेवन करते समय नमकीन और सलाद खा रहा था। इसी दौरान उसने चूहामार जहर को सेंधा नमक समझकर नमकीन और सलाद में मिला लिया। वह हर पैग के साथ नमक समझकर चूहामार जहर चाटता रहा।
जब जहर (Alcohol Intoxication) की ज्यादा मात्रा शरीर में पहुंची तो उसे उल्टियां होने लगी, जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल इलाज के बाद उसे निगरानी में रखा गया है। घटना से सबक लेते हुए युवक ने आगे कभी शराब न पीने की बात कही है।