Job Alert : खान निरीक्षक के पदों पर प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी जानकारी

Job Alert : खान निरीक्षक के पदों पर प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी जानकारी

Job Alert,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। सरकारी नौकरी पाने वालों के लिए मेहनत (Job Alert) कर रहे लोगों के लिए ये अच्छा मौका है। यूपीएस सी ने खान निरीक्षक के लिए कुल 55 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इकी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई (Job Alert) कर सकते हैं।

इसके लिए बैंक के माध्यम से 1 जुलाई तक आवेदन शुल्क जमा (Job Alert) कर सकते हैं, जबकि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 4 जुलाई 2022 है।

UPPSC Recruitment 2022: जरूरी योग्यता

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से मान्य संस्था से खनन अभियंत्रण में डिप्लोमा होना आवश्यक है।

UPPSC Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा।

प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी।

प्रत्येक गलत प्रश्न पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

इन पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा में पदों की संख्या से 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

UPPSC Recruitment 2022: उम्र सीमा

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हो सकती है। उम्र की गणना एक जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी। खास बात यह है कि सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट का प्रावधान दिया जाएगा।

UPPSC Recruitment 2022: सैलरी

खान निरीक्षक के पद समूह ‘ग’ के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-7 के अनुसार भुगतान किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को 44900 से 142400 रुपये सैलरी के रूप में मिलेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *