Again Rape Case : एमबीबीएस अंतिम वर्ष का स्टूडेंट ने किया रेप…शादी का प्रलोभन देकर होटल सहित कई जगह बनाए संबंध…अब

Again Rape Case : एमबीबीएस अंतिम वर्ष का स्टूडेंट ने किया रेप…शादी का प्रलोभन देकर होटल सहित कई जगह बनाए संबंध…अब

Again Rape Case: MBBS final year student raped… By giving the allure of marriage, relations were made at many places including hotels… Now

Again Rape Case

रायपुर/नवप्रदेश। Again Rape Case : रेप मामले में मेडिकल स्टूडेंट को गिरफ्तार किया गया है। युवती की शिकायत पर मामला गंज थाने में दर्ज किया गया। मेडिकल स्टूडेंट का नाम मुरारी साहू है। आरोप है कि मेडिकल स्टूडेंट ने होटल के अलावा अन्य जगहों पर युवती के साथ संबंध बनाया।

दरअसल युवती ने रायपुर के गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि शादी का लालच देकर एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र मुरारी कुमार साहू ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।

युवती सूरजपुर (Again Rape Case) की रहने वाली है, वहीं आरोपी मेडिकल स्टूडेंट भी सूरजपुर का ही रहने वाला है। वही दोनो की दोस्ती हुई, जिसके बाद मेडिकल स्टूडेंट ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। सूरजपुर की युवती के साथ कई सालों तक गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल एवं अन्य स्थानों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा विवाह करने से इंकार कर दिया।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 64/23 धारा 376(2)(एन), 506 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण में आरोपी मुरारी कुमार साहू को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *