Adani Deal To Buy DB Power Ends : छत्तीसगढ़ में अडानी का डीबी पॉवर खरीदने का समझौता खत्म, पिछले साल किया था 7 हजार करोड़ में सौदा

Adani Deal To Buy DB Power Ends : छत्तीसगढ़ में अडानी का डीबी पॉवर खरीदने का समझौता खत्म, पिछले साल किया था 7 हजार करोड़ में सौदा

रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ स्थित डीबी पॉवर कारखाने को खरीदने का अडानी का सौदा अब खत्म हो गया दिखता है। पिछले बरस अगस्त में अडानी ने यह बिजलीघर सात हजार करोड़ रूपये में खरीदने का सौदा किया था, और इसका एग्रीमेंट खबरों में आया (Adani Deal To Buy DB Power Ends) था।

लेकिन अभी अडानी ने यह औपचारिक घोषणा की है कि 18 अगस्त 2022 का उसका खरीदी-सौदे की आखिरी तारीख निकल गई है। इसका मतलब बाजार की भाषा में सौदा खत्म हो जाना होता है। 

भारतीय कारोबार की दुनिया के जानकार लोगों का यह मानना है कि अडानी आज जितने तरह की वित्तीय परेशानियों और कानूनी खतरों से घिरा हुआ है, उसके मुताबिक उसके लिए डीबी पॉवर को खरीदना अभी मुमकिन ही नहीं (Adani Deal To Buy DB Power Ends) है।

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में मौजूद यह बिजलीघर 6 सौ मेगावाट वाली दो यूनिट का है, और इसके पास कोयले का इंतजाम भी है, और बिजली बेचने के अनुबंध भी इसके पास हैं। 

अडानी ने कल बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को लिखकर बताया है कि उसने पिछले एक बरस में चार बार इस खरीदी-सौदे को आगे बढ़ाने की सूचना दी (Adani Deal To Buy DB Power Ends) थी, और अब वह यह खबर करना चाहता है कि इस सौदे की आखिरी तारीख जा चुकी है। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *