Bilaspur Incident : कोर्ट केस करने से गुस्साए पति ने पत्नी का काट दिया पंजा |

Bilaspur Incident : कोर्ट केस करने से गुस्साए पति ने पत्नी का काट दिया पंजा

Bilaspur Incident: Angry husband cut off wife's paw due to court case

Bilaspur Incident

बिलासपुर/नवप्रदेश। Bilaspur Incident : बिलासपुर में पत्नी द्वारा कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने से नाराज पति ससुराल पहुंच गया और दरवाजा तोड़कर पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसका हाथ का पंजा कट गया। दरअसल, पति के शारीरिक प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी ससुराल छोड़कर मायके में रह रही थी। उसने पति के खिलाफ कोर्ट में केस भी किया है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

ग्राम कासियाकला में रहने वाला अविनाश जगत पिता सुनील जगत नर्सिंग स्टॉफ है। उसकी बड़ी बहन ज्योति रानी की शादी 2021 में फास्टरपुर के प्रशांत लाल उर्फ मोंटू से हुई थी। प्रशांत आए दिन ज्योति से झगड़ा कर मारपीट करता था। इसके कारण वह साल भर से कासियाकला स्थित मायके में रह रही थी। इस बीच उसने अपने पति के खिलाफ कुटुम्ब न्यायालय बिलासपुर में केस भी की कर दी है।

13 फरवरी को अविनाश बिलासपुर में था। रात में कासियाकला में रहने वाले परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। तभी रात करीब 10.30 बजे प्रशांत लाल गांव पहुंचा। वह घर में घुस गया और दरवाजा तोड़कर ज्योति रानी के कमरे तक पहुंच गया।

इस दौरान प्रशांत ने उसे कोर्ट में केस करने पर धमकी देने लगा यहां तक की उसकी हत्या करने की धमकी भी दी। इतने में गाली देते हुए उसने अपने हाथ में रखे धारदार हथियार से पत्नी ज्योतिरानी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में ज्योतिरानी के एक हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया। वहीं, उसके पैर में भी कई जगह गंभीर चोटें आई हैं।

गंभीर हालत में रायपुर में चल रहा इलाज

इस हमले में ज्योतिरानी बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गई। परिवार वालों ने पुलिस के डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद उसे इलाज के लिए सिम्स में लाकर भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मंगलवार को उसे रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया गया। अविनाश की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके जीजा के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

धारदार हथियार के जानलेवा हमले से ज्योतिरानी सिंह के हाथ का पंजा कट गया है। उसके पैर सहित शरीर के कई जगहों पर धारदार हथियार के निशान हैं। इसके बाद भी पुलिस ने इस गंभीर केस में आरोपी के खिलाफ साधारण मारपीट का मामला दर्ज कर मामूली धाराओं के तहत कार्रवाई की है। इससे कोटा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे जांच के बाद धाराएं जोड़ी (Bilaspur Incident) जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *